9/11 हमले से स्पाइडरमैन समेत इन हॉलीवुड फिल्मों में हुआ बड़ा बदलाव, 3 फिल्में हुई थीं बंद 

Author: Simran Sharma

9/11 हमले को आज 12 साल बीत चुके हैं। इस हमले का असर करीब 45 फिल्मों पर पड़ा, वहीँ कुछ फिल्मों ऐसी भी रहीं जिन्हें पूरी तरह बंद कर दिया गया। 

9/11 हमला 

साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म स्पाइडर-मैन के पहले टीजर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर था फिर सितंबर में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हमला हो गया और ये सीन फिल्म में से हटा दिया गया। 

स्पाइडर-मैन 

 मैन इन ब्लैक-2 फिल्म के क्लाइमैक्स में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का इस्तेमाल किया गया फिर मेकर्स ने हमले के बाद उस सीन को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से रिप्लेस कर दिया। 

मैन इन ब्लैक-2 

 9/11 हमले के 3 हफ्ते बाद रिलीज़ हुई फिल्म में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर के कुछ सीन थे, जिन्हें रिलीज़ के समय डिजीटली हटाया गया था।  

जूलैंडर

इस फिल्म के ओपनिंग शॉट से वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर को हटा दिया गया और ब्रूकलिन के शॉट शॉट दिखाए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।

डोंट से अ वर्ड 

इस फिल्म में भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दिखाया गया था, हालांकि हमले के बाद इसे टेलीविज़न प्रीमियर में फिल्म को एडिट कर दिखाया गया था। 

होम अलोन-2 

हमले से पहले जैकी चैन फिल्म वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के विंडो क्लीनर पर बेस्ड फिल्म बना रहे थे लेकिन हमले के बाद फिल्म को तुरंत बंद कर दिया गया। 

नोसब्लीड

मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून, फिल्म 'ट्रू लाय्ज' का सीक्वल बना रहे थे लेकिन उन्होंने फिल्म बंद कर दी। 

 ट्रू लाय्ज 2 

फॉरेस्ट गंप' का सीक्वल बनाने की तयारी की जा रही थी, जिसमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की कहानी दिखाई जानी थी। लेकिन हमले के बाद मेकर्स ने फिल्म रोक दी।   

फॉरेस्ट गंप 2 

आतंकी हमले के बाद कई फिल्मों से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, आतंकवाद और आतंकी हमले से जुड़े हुए डॉयलाग बदले गए थे। 

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर