स्कूल लाइफ पर बनी ये फिल्में जो बना देंगी आपके समर वेकेशन को और भी एंजॉयफुल

Author: Sonam

इस फिल्म में स्कूल के बच्चों की मस्ती जिसमे बच्चे लंच शेयर कर दोस्ती करना और स्कूल टीचर्स खिलाफ गैंग बना उन्हें परेशान करते है

स्टेनली का डिब्बा

यह एक छोटे से बच्चे की कहानी है जिसमें वह भूत को अपना दोस्त बनाता है और अपने स्कूल के दोस्तों को उसके किस्से सुनाया करता है

भूतनाथ

यह एक नॉर्मल बच्चे ईशान की कहानी है जिसमें वह डायलेक्सिया  बीमारी से पीड़ित होता है और उसका टीचर उसकी मदद करता है

तारे जमीन पर

चिल्लर पार्टी बच्चों के ग्रुप की कहानी है जिसमें वह अपनी यूनिटी से किस तरह से गलत काम को करने वालों को सबक सिखाते हैं

चिल्लर पार्ट

यह एक छोटे से बच्चे इकबाल की कहानी है जिसमें वह अपने डिसएबल होते हुए भी अपने ड्रीम को पूरा करता है और इंडियन टीम में अपनी जगह बनाता है

इकबाल

यह कहानी एक छोटे से बच्चे कलाम की है जिसे लगभग भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की कहानी से मिलता जुलता दिखाया गया है

आई एम कलाम

हेलो कैसी बच्चे की कहानी है जिसकी मां नहीं होती और वह अपने डॉग को ढूंढती है

हालो