सामाजिक मुद्दों पर बनी ये फिल्मे जिस पर नहीं करना चाहता आज भी कोई बत

Author: Sonam

शुरुआती दौर से लेकर अब तक मतदान एक ज्वलंत मुद्दा रहा है न्यूटन में मतदान में होने वाले हेरफेर को जड़ से मिटाने की बात की गई है

न्यूटन

हमारे समाज में आज भी शौचालय को लेकर कोई बात नहीं करता लेकिन इस फिल्म में शौचालय की अहमियत और उस मुद्दे को लेकर बात की गई है

टॉयलेट एक प्रेम कथा

महावारी कोई बीमारी नहीं एक नेचुरल प्रॉसेस है जिस पर आज तक ना कोई फिल्म बनी और ना ही कोई बात करना पसंद करता है पैडमैन ने इस मिथ को तोड़ बनाई एक समाज को जागरूक करने वाली फिल्म

पैडमैन

सुई-धागा भारत में विदेशी सामानों को बैन कर देसी सामानों को प्रमोट करने और सामाज को जागरूक करने के लिए एक अच्छी फिल्म है

सुई-धागा

छोटे संस्थानों से लेकर बड़े संस्थानों में होने वाली शिक्षा की लचर व्यवस्था को इस फिल्म में दर्शाया गया है

3 इडियट्

टेक्निकल जमाना होने के बावजूद भी कभी-कभी जीवित व्यक्ति को सरकारी कागजों में मृत घोषित दिखाया जाता है यह फिल्म ऐसे ही मुद्दे पर आधारित है

कागज

हेलमेट एक ऐसी मुद्दे पर बनी फिल्म है जिस पर लोगों को बात करना पाप लगता है इस फिल्म में सुरक्षित इंटरकोर्स करने और कंडोम यूज करने के बारे में बताया गया है

हेलमेट