बिना किसी गाने के सुपरहिट रहीं ये फिल्में, एक्टर्स-कहानी ने किया कमाल

Author: Sonam

यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म इत्तेफाक में कोई गाना नहीं था लेकिन यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि वह उस समय की हिट फिल्म बनी

इत्तेफाक (1969)

श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक दमदार स्टोरी वाली फिल्म थी जिसमें एक भी गाना नहीं फिल्माया गया था।

कलयुग (1981)

नसरुद्दीन शाह स्टारर यह फिल्म दोस्ती पर आधारित एक कॉमिक फिल्म थी इस फिल्म में किसी भी गाने को जगह नहीं दी गई।

जान भी दो यारो (1983)

रामगोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कौन' जिसमें मनोज बाजपेई और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में है।

कौन (1999)

उर्मिला मातोंडकर और फरदीन खान स्टारर फिल्म भूत एक हॉरर फिल्म है जो बिना किसी गाने के सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की गई थी।

भूत (2003)

2003 में आई फिल्म डरना मना है में विवेक ओबरॉय शिल्पा शेट्टी समेत कई बड़े स्टार्स ने एक्टिंग की थी इस फिल्म में एक भी गाना नहीं था।

डरना मना है (2003)

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्लैक में कोई गाना नहीं था इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन नजर आए थे।

ब्लैक (2003)

फिल्म ए वेडनेसडे नसरुद्दीन शाह स्टार फिल्म थी जिसमें वह अपने परिवार को खोने के बाद एक-एक करके सभी आतंकवादियों को सजा देते हैं।

ए वेडनेसडे (2008)

2007 में आई फिल्म भेजा फ्राई जिसमें एक भी गाना नहीं था यह फिर इस फिल्म की स्टोरी भारत भूषण के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी।

भेजा फ्राई (2007)

इरफान खान स्टारर फिल्म द लंच बॉक्स जिसे कई मिले है इस फिल्म में एक भी गाना नहीं था लेकिन इसकी स्टोरी उनके फैंस को खूब पसंद आई।

द लंच बॉक्स (2013)