Author: Sonam
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली वहीदा को आर्थिक दिक्कतों के कारण सिनेमा की दुनिया में कदम रखना पड़ा
वहीदा को डांस का बड़ा शौक था लेकिन उनके मुस्लिम होने के चलते उनके गुरु ने उन्हें भरतनाट्यम सीखने से मना कर दिया था
वहीदा के गुरु जी ने खुद उनकी कुंडली बनाई और कहा ये लड़की मेरी आखिरी और सबसे बेहतरीन स्टूडेंड होगी
वहीदा ने त्रिशूल में अमिताभ की मां का और अदालत और कभी-कभी में उनकी पत्नी का रोल किया
वहीदा देव आनंद की इतनी बड़ी फैन थी की फिल्म गाइड के दौरान वह आनंद पर लट्टू हो गईं थी
उन्होंने गुरुदत्त की फिल्मों से हिंदी सिनेमा की शुरुआत करने और कई हिट फिल्मों के साथ गुरु दत्त से इनके इश्क के चर्चे भी फिल्मी गलियारों में होने लगे
वहीदा रहमान हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं