60 के दशक में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान की लाइफ के अनसुने किस्से

Author: Sonam

डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली वहीदा को आर्थिक दिक्कतों के कारण सिनेमा की दुनिया में कदम रखना पड़ा

डॉक्टर बनना चाहती थी

वहीदा  को डांस का बड़ा शौक था लेकिन उनके मुस्लिम होने के चलते उनके गुरु ने उन्हें भरतनाट्यम सीखने से मना कर दिया था

झेलना पड़ा रिजेक्शन

वहीदा के गुरु जी ने खुद उनकी कुंडली बनाई और कहा ये लड़की मेरी आखिरी और सबसे बेहतरीन स्टूडेंड होगी

बनवाई थी कुंडली

वहीदा ने त्रिशूल में अमिताभ की मां का और अदालत और कभी-कभी में उनकी पत्नी का रोल  किया

अमिताभ की मां और पत्नी दोनों बनीं

वहीदा देव आनंद की इतनी बड़ी फैन थी की फिल्म गाइड के दौरान वह आनंद पर लट्टू हो गईं थी

देव आनंद की फैन

उन्होंने गुरुदत्त की फिल्मों से हिंदी सिनेमा की शुरुआत करने और कई हिट फिल्मों के साथ गुरु दत्त से इनके इश्क के चर्चे भी फिल्मी गलियारों में होने लगे

गुरु दत्त से रहे इश्क के चर्चे

वहीदा रहमान  हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं

कई भाषाओं में की फिल्मे