इन 6 फिल्मों से होने वाला था अभिषेक बच्चन का डेब्यू !
बॉलीवुड अभिषेक बच्चन एक ऐसा नाम जो सुपरस्टार पिता अमिताभ बच्चन की तरह वो नाम वो रुतबा नहीं बना पाए, जिसके ख्वाब कभी खुद एक पिता होने के नाते अमिताभ ने देखे होंगे। साल 2000 में जब अभिषेक ने रिफ्यूजी से फिल्मों में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि उनका करियर इतना डामाडोल रहेगा। एक बड़े सुपरस्टार का बेटा फिल्मों में आ रहा है। तो सब की आँखों ने अभिषेक को सुपरस्टार के बेटे की नज़रों से तोला। कई बार उनकी अपने ही पिता से तुलना की गई। जिसका असर कहीं न कहीं उनके करियर पर भी पड़ा।
हाल में कॉफ़ी विद करण में नज़र आये अभिषेक ने बताया कि उन्हें कितना बुरा लगता है एक लीड हीरो के तौर पर फिल्म करने के बाद सपोर्टिंग किरदारों में नज़र आना। हालांकि उनकी पिछली फिल्म मनमर्जियां में उनकी परफॉरमेंस की खूब तारीफ भी हुई।
अभिषेक वो नाम है जिनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले बहुत प्लानिंग की गई थी। 90 के दशक के आखिरी कुछ सालों में अभिषेक के डेब्यू की तैयारी चल रही थी। तो ये थी वो फ़िल्में जिनसे अभिषेक बच्चन का डेब्यू होना था।
दिल चोर
फिल्म दिल चोर से अभिषेक बच्चन का डेब्यू तय समझा गया था। इस फिल्म एम् करीना कपूर अभिषेक की हीरोइन होने वाली थीं। ये साउथ फिल्म राजा का हिंदी रीमेक थी। जिसे बोनी कपूर प्रोड्यूस करने वाले थे और सतीश कौशिक डायरेक्ट। लेकिन आखिरी वक़्त पर बोनी कपूर ने ये फिल्म बंद कर दी। इसके पीछे की वजह बताई कि फिल्म के ज्यादातर कॉमेडी सीन्स डेविड धवन ने अपनी भी जोड़ी नंबर 1 में इस्तेमाल कर लिए थे। इसके बाद बोनी कपूर इस फिल्म को नहीं बना पाए।
उम्मीद
1996 में बनती वालिया संजय दत्त और अभिषेक बच्चन को लेकर ये फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे। ये फिल्म माल्टा बोट ट्रेजेडी पर आधारित थी। जिसे नवराज कौर डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन किसी वजह से फिल्म नहीं बनी। बाद में इसी मुद्दे पर अमितोज मन ने सनी देओल के साथ फिल्म काफिला बनाई जो साल 2002 में रिलीज़ हुई।
आखिरी मुगल
ये खबर उस वक़्त सब जान चुके हैं कि अभिषेक जेपी दत्ता की फिल्म ‘आखिरी मुग़ल’ से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू करने वाले हैं। कहा ये भी गया था कि अभिषेक की पहली फिल्म में उनके पिता अमिताभ बच्चन भी उनके साथ होंगे। लेकिन ये फिल्म बिना किसी वजह बंद हो गई। इसके बाद अभिषेक ने जेपी दत्ता की ही फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया।
बेटा नंबर 1
साल 1999 में वासु भगनानी अभिषेक को लेकर बेटा नंबर 1 बनाने वाले थे। जो अभिषेक की डेब्यू फिल्म होती। लेकिन बाद में उनका मन बदल गया। और उन्होंने इनके डेब्यू के बाद ‘तेरा जादू चल गया’ नाम की फिल्म बनाई।
पुरुषार्थ
ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि 1998 आदित्य चोपड़ा ने अभिषेक बच्चन को फिल्म पुरुषार्थ ऑफर की थी। इस फिल्म में अमिताभ और जया बच्चन के अलावा शाहरुख़ खान भी लीड में होते। लेकिन आदित्य ने ये फिल्म सिर्फ इसलिए छोड़ दी क्योंकि अभिषेक के पास जेपी दत्ता की आखिरी मुग़ल थी। हालांकि, बाद में ये फिल्म भी नहीं बनी।
सूर्यवंशम
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आये थे। लेकिन फिल्म बनने से पहले अभिषेक बच्चन इस फिल्म में अमिताभ के बेटे बनने वाले थे। जो की नहीं हुआ। बाद में खुद अमिताभ ने बाप-बेटे का किरदार निभाया।