अपनी ही फिल्मों को देखना टाइम वेस्ट समझते हैं शाहिद कपूर!

    शाहिद कपूर को अपनी फिल्में क्यों लगती हैं टाइम वेस्ट?

    अपनी ही फिल्मों को देखना टाइम वेस्ट समझते हैं शाहिद कपूर!

    एक्टर शाहिद कपूर ने कहा कि वो अपनी कुछ फिल्मों को देखकर समय बर्बाद नहीं करना चाहते। IMDb की ऑरिजनल वेब सीरीज द इनसाइडर्स वॉचलिस्ट पर चर्चा के दौरान शाहिद ने खुलकर बताया कि किन फिल्मों को देखकर उनमें एक एक्टर बनने की चाहत जागी और किन फिल्मों को वो देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

    एक बयान में शाहिद ने कहा,''मेरा हिंदी सिनेमा के लिए प्यार तब बढ़ा जब मैंने गुरु दत्त को 'प्यासा' और 'साहिब बीबी और गुलाम' में देखा...ये फिल्में मेरे जहन में बस गई। दूरदर्शन पर जो भी आता था जैसे 'ही-मैन' मैं सब देखता था। लेकिन अब मैं काफी चुनिंदा चीजें देखता हूं।" 

    उन्होंने आगे ये भी कहा,''मेरी कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें मैं देखने में समय बर्बाद नहीं करूंगा क्योंकि वो मेरे लिए नही हैं। कभी कभी मैं फिल्म देखता हूं और ये महसूस होता है कि ये ऐसी फिल्म नहीं थी जिसे थियेटर में जाकर देखना चाहिए।'' 

    अपनी ही फिल्मों को देखना टाइम वेस्ट समझते हैं शाहिद कपूर!


    वैसे इस समय शाहिद का ध्यान 'कबीर सिंह' की रिलीज पर है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी हैं। ये फिल्म तेलुगू की हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है जिसमें विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे लीड रोल में थे।

    'कबीर सिंह' को भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे ने प्रोड्यूस किया है और ये फिल्म 21 जून को रिलीज होगी। फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया और लिखा है। ये टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज की प्रस्तुती है।