'भाग मिल्खा भाग': किसी एक्टर ने लिए 1 रूपए तो किसी ने 11, तब जाकर स्क्रीन तक आई मिल्खा की कहानी !
'भाग मिल्खा भाग': किसी एक्टर ने लिए 1 रूपए तो किसी ने 11
‘भाग मिल्खा भाग’ बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। ‘फ्लाइंग सिख’ कहे जाने वाले भारत के विश्व विख्यात एथलीट मिल्खा सिंह की ज़िन्दगी पर बनी इस फिल्म ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। ‘भाग मिल्खा भाग’ कितने ही लोगों के लिए को इंस्पायर करने वाली फिल्म है। आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए 6 साल हो गए हैं।
फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर फरहान अख्तर समेत बाकी एक्टर्स और फिल्म से जुड़े लोग, इस कहानी को स्क्रीन पर पेश करने के लिए कितनी शिद्दत से लगे हुए थे इसका एक उदाहरण है सबकी फीस। ‘भाग मिल्खा भाग’ की कहानी ज्यादा लोगों तक पहुँच सके और पैसा इसके रास्ते में कोई रोड़ा न बने, इसके लिए फिल्म से जुड़े कई लोगों ने अपनी फीस को लेकर समझौता किया था। कैसे? आइए आपको बताते हैं...
सोनम कपूर की फीस
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज़ में से एक सोनम ने ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह की प्रेमिका का किरदार निभाने के लिए मात्र 11 रूपए की फीस ली थी।
प्रकाश राज की फीस
फिल्म में आर्मी ट्रेनर का किरदार निभा रहे ज़बरदस्त एक्टर प्रकाश राज ने काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली थी। उलटे उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में काम करने के लिए वो पैसे दे भी सकते हैं।
फरहान अख्तर की फीस
मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर से जब पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की है? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैंने 11.4 सेकंड के 100 मीटर चार्ज किए हैं।’ ये टाइम उस मशहूर रेस का टाइम है, जिसमे मिल्खा सिंह मात्र 2 मिलीसेकंड से ओलिंपिक विनर बनते-बनते रह गए थे।
मिल्खा सिंह का चार्ज
एक बायोपिक बनाने के लिए उस इन्सान से मदद सबसे ज़रूरी होती है, जिसकी कहानी पर फिल्म बनाई जा रही है। मिल्खा सिंह ने अपनी कहानी बताने और फरहान को रोल के लिए तैयार होने में पूरी मदद करने के लिए मात्र 1 रूपए की कीमत चार्ज की थी।
कहानी के राइट्स
‘भाग मिल्खा भाग’ की कहानी के राइट्स खुद मिल्खा सिंह के पास ही थे। उन्होंने फिल्म के लिए राइट्स देने के लिए भी सिर्फ 1 रूपए लिए थे। मिल्खा सिंह का कहना था कि ये कहानी जितने ज्यादा लोगों तक पहुँच सके उतना अच्छा होगा क्योंकि ये यंग लोगों को इंस्पायर करेगी, और इस तरह हो सकता है कि इंडिया को 100 मीटर केटेगरी में ओलिंपिक गोल्ड दिलाने वाला एथलीट मिल जाए।