फिल्म 'इंशाअल्लाह' के रुक जाने से संजय लीला भंसाली को लगी 15 करोड़ रुपये की चपत?
फिल्म 'इंशाअल्लाह' के रुक जाने से संजय लीला भंसाली को लगी 15 करोड़ रुपये की चपत?
संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह लटक जाने से हर किसी को एक बड़ा झटका लगा है, यहां तक कि फिल्ममेकर की टीम को भी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका था। मुंबई के महबूब स्टूडियो में करोड़ों का सेट भी बना लिया गया था। यहां आलिया ने एक गाने के लिए तीन दिन शूट भी किया था। लेकिन इससे पहले की सलमान भी इंशाअल्लाह के लिए शूट करते कि संजय और सलमान दोनों अलग हो गए।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, इंशाअल्लाह का काम अभी भी रुका हुआ है। हर गुजरते दिन के साथ इसकी लागत बढ़ती ही जा रही है। इसमें स्टाफ की सैलरी, कंस्ट्रक्शन सेट और भारत और यूएसए की लोकेशन के चार्ज शामिल हैं। रिपोर्ट के एक सोर्स ने बताया कि भंसाली ने अपनी जेब से प्री-प्रोडक्शन काम के लिए करीब 15 करोड़ रुपये दिए थे। हालांकि इसमें अभी तक कोई स्टूडियो बुक नहीं किया गया है।
सोर्स ने कहा, ''सलमान ने ऑफर किया था कि वो प्रोडक्शन पर टेक ओवर कर लें और फिल्म को फंड करें, लेकिन डिस्कशन चल ही रहा था कि प्रोजेक्ट रुक गया। लेकिन प्री-प्रोडक्शन का चार्ज फिल्ममेकर पर पड़ गया और अगर अफवाहों की मानें तो उन्होंने (भंसाली) 15 करोड़ रुपये अपनी जेब से दिए हैं। उन्होंने एक साल से ज्यादा पहले से इस फिल्म पर काम शुरू किया था। शूट के अलावा प्री-प्रोडक्शन काम में पैसा लगा, हर डिपार्टमेंट और इंशाअल्लाह की टीम की सैलरी है। भंसाली को वो भी देने होंगे।''
अब ये फिल्म कब शुरू होगी। इस बारे में कह पाना अभी कुछ मुश्किल है। हालांकि मीडिया में ये खबरें भी चल रही हैं कि सलमान की जगह अब भंसाली शाहरुख को ले सकते हैं। लेकिन अभी ये सिर्फ अफवाहे हैं।