एक्ट्रेस अचिंत कौर ने कहा फिल्म और टीवी दुनिया की महिलाओं ने पब्लिसिटी के लिए किया MeToo मूवमेंट का इस्तेमाल!
टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर का MeToo पर बड़ा बयान!
टीवी की सबसे जानी-मानी एक्ट्रेसेज़ में से एक अचिंत कौर का मानना है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की महिलाओं ने मीटू मूवमेंट का गलत इस्तेमाल किया है और इसे पब्लिसिटी के लिए यूज़ किया है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने असलियत में हैरेसमेंट झेला है उन्होंने तो कुछ बोला ही नहीं ताकि उनके पेरेंट्स और बच्चे परेशान न हों। अचिंत ने ‘वीमेन अप!’ सम्मिट के सेशन ‘अनस्टॉपेबल अचिंत’ में बोलते हुए ये बात कही।
अचिंत ने कहा की बैंकों और कॉर्पोरेट में एक इंटरनल कानून होता है कि किसी भी दुर्वव्हार को एक साल के अन्दर रिपोर्ट किया जा सकता है, और यही सही तरीका भी है। मेरठ से लेकर मुंबई तक के अपने सफ़र के बारे में अचिंत कौर ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सिंगल मदर ने पाला पोसा और आज वो खुद एक 26 साल के बेटे की सिंगल मदर हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें बड़ा ही इसी सोच के साथ किया गया कि वो कुछ भी अकेले कर सकें। पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नेगेटिव किरदार निभा चुकीं अचिंत ने ये भी माना कि टीवी इंडस्ट्री ऑडियंस को वही देती है जो वो देखना चाहते हैं। अचिंत ने कहा कि मल्टीप्लेक्स और वेब सीरीज के आने से ऑडियंस अब ज्यादा जागरूक हो गई है। और एक एक्टर बनने के लिए अब लोगों को कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस की ज़रूरत है क्योंकि अब सिर्फ एक अच्छा चेहरा होना काफी नहीं है।