'फास्ट एंड फ्यूरियस' का सस्ता वर्जन है सुशांत और जैकलीन की 'ड्राइव' का ट्रेलर
'फास्ट एंड फ्यूरियस' का सस्ता वर्जन है 'ड्राइव' का ट्रेलर
सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडिंस की काफी लंबे समय से अटकी हुई फिल्म ड्राइव का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म पहले थियेटर पर रिलीज होनी थी लेकिन अब नेट फ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। रेस और चोरी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत रेस ड्राइवर बने हैं जो जैकलीन और बाकी दोस्तों की मदद से चोरी का प्लान बनाते हैं।
ट्रेलर की ओपनिंग देखते ही आपको सबसे पहले तो फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' याद आ जाएगी। फिल्म में कारों की रेसिंग कुछ उसी तरह दिखाई गई है और सुशांत से जैकलीन की मुलाकात भी यहीं होती है। इसके बाद कहानी दोनों की कैमेस्ट्री बनती है और राष्ट्रपति भवन से चोरी का प्लान बनता है।
फिल्म की कहानी में कुछ नया पन नहीं दिख रहा है। इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल हुए सीजेआई उतने इफेक्टिव भी नहीं है। इसके अलावा कहीं कहीं पर आपको मंहगी मंहरी रेसर कारें खिलौने भी लगेंगे। बहुत ही खराब तरीके से ग्राफिक इफेक्ट इस्तेमाल हुए हैं।
चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी पर है। लेकिन ये दोनों जबरदस्त कलाकार भी ट्रेलर में फीके दिख रहे हैं। सुशांत में भी वो बात नहीं दिख रही है जो तेज तर्रार रेसर मे हो। कारों की रेसिंग की सिर्फ आवाज ट्रेलर मे है, उस हिसाब से आपको रेस होती हुई नहीं दिखती है।
ट्रेलर के आखिरी सीन पर आप जरूर गौर करेंगे। देखेंगे कि फ्लाईओवर के ऊपर से तो कारें जरूर उड़ते हुई निकली हैं लेकिन जब लैंड करती हैं तो वो जगह पता ही नहीं क्या है। वो जगह ट्रैफिक के बीच में फंसे और बने हुए फ्लाईओवर की तो बिलकुल नहीं है। वैसे ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 नवंबर को रिलीज हो रही है और इसका ट्रेलर आप यहां खुद देख लीजिए।