नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर की डायरेक्टर ने लोगों से की फिल्म ना देखने की अपील !
मोतीचूर चकनाचूर की डायरेक्टर ने लोगों से की फिल्म ना देखने की अपील !
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर-चकनाचूर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को ठीक ठाक रिस्पोंस मिल रहा है लेकिन फिल्म की डायरेक्टर देवमित्र बिस्वास लोगों से अपील कर रही हैं कि वो इस फिल्म को ना देखे।
फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर राजेश भाटिया और डायरेक्टर देवामित्रा के बीच विवाद चल रहा है। मामला इतना बड़ा कि कानूनी मदद तक लेनी पड़ी। अब देवामित्रा हैरान है कि जिस फिल्म को उन्होंने डायरेक्टर किया था वो मोतीचूर-चकनाचूर है नहीं। उनके मुताबिक फिल्म की एंडिंग और कुछ हिस्सों को बदल दिया गया है जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा।
स्पॉटबॉय से बातचीत में देवामित्रा ने कहा कि फिल्म को पूरा करने और 15 नवंबर को रिलीज़ करने के लिए विसुअल्स को आपस में जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद दिखाई गई जिसे देखने के बाद वो काफी हैरान थीं। उनके द्वारा डायरेक्ट कई शॉट्स को एडिट किया गया था। अब इस फिल्म में कुछ नहीं बचा। ये किसी C-ग्रेड भोजपुरी फिल्म से कम नहीं है। विवाद के बाद प्रोड्यूसर ने अपने हिसाब से फिल्म बना डाली। इससे उनका करियर बर्बाद हो गया है। देवामित्रा ने कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद अथिया और उनका परिवार खुश नहीं है।