'तानाजी' vs 'छपाक': बॉक्स-ऑफिस पर आग लगा रहे हैं अजय देवगन, दीपिका की फिल्म को चाहिए थोड़ा और सपोर्ट!
'तानाजी' vs 'छपाक': बॉक्स-ऑफिस पर आग लगा रहे हैं अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ ने बॉक्स-ऑफिस पर आग लगा दी है। रिलीज़ के दिन 15.10 करोड़ की धमाकेदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शनिवार और रविवार को ज़बरदस्त ग्रोथ दिखाई है। ‘तानाजी’ ने रविवार को 26.08 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ ही पहले वीकेंड में इसकी कुल कमाई यानी मात्र 3 दिन में, 61.75 करोड़ पहुँच गई है।
अजय देवगन की इस फिल्म को महाराष्ट्र में तो बहुत शानदार दर्शक मिल ही रहे हैं, देश के बाकी हिस्सों में भी ‘तानाजी’ के शोज़ जमकर चल रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ ‘तानाजी’ के सामने ही रिलीज़ हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ की बॉक्स-ऑफिस तबीयत ज़रा मंदी चल रही है। पहले दिन 4.77 करोड़ की धीमी शुरुआत करने वाली ‘छपाक’ ने भी शनिवार और रविवार को ग्रोथ दिखाई है लेकिन इसकी कमाई बहुत ज़बरदस्त स्पीड से नहीं बढ़ रही।
‘छपाक’ ने रविवार को 7.35 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ पहले वीकेंड यानी शुरूआती 3 दिनों में फिल्म की कमाई 19.02 करोड़ पहुँच गई है। दीपिका की फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से तारीफ़ तो बहुत मिल रही है, लेकिन छोटी फिल्म और कम स्क्रीन मिलने की वजह से ‘छपाक’ को कमाई के मामले में थोड़ी सुस्ती देखनी पड़ रही है।
जहाँ ‘तानाजी’ से उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से कामकाजी दिनों की शुरुआत के बावजूद ये फिल्म पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ कमा सकती है, वहीँ, ‘छपाक’ की कमाई अगर मज़बूत बनी रहती है तो ये एक सम्मानजनक कलेक्शन जुटा लेगी।