सलमान खान के नक़्शे कदम पर चल ऐसे टाइमपास कर रही हिना खान, देखें तस्वीरें
सलमान खान के नक़्शे कदम पर चल ऐसे टाइमपास कर रही हिना खान
कोरोनो वायरस के कहर के बीच हमारे बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच कुछ पियानो बजा रहे थे कुछ गेम खेलने में बिजी हैं। वहीं हमारी हिना खान सेल्फ क्वारंटाइन होकर स्केच बनाने में बिजी हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि हिना एक्टिंग के साथ गाना भी अच्छा गाती हैं। अब ऐसे में उनका एक और छुपा टैलेंट सामने आ रहा है कि ये भी सलमान खान की तरह स्केचिंग में इंटरेस्ट रखती हैं और इस टाइम का सही इस्तेमाल कर रही हैं।
हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो हाथ में पेंसिल लेकर बैठी हुई हैं। हिना ने तस्वीर के कैप्शन में बताया है कि वो बेहद जल्द अपनी ये स्केच शेयर करेंगी। मतलब हिना टैलेंट से भरी हुई हैं। लगता है हिना भी सलमान के नक़्शे कदम पर चलने लगी हैं। पिछले दिनों सलमान ने भी स्केच करते हुए वीडियो शेयर किया था ! उन्होंने इस टाइम को अपना सबसे बेस्ट टाइम बताया!
बता दें, हिना ने इसी साल जनवरी में विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हैक्ड’ से डेब्यू किया था। साइबर क्राइम पर बनी इस फिल्म में हिना एक फैशन मैगज़ीन की एडिटर का में नज़र आई थीं। हालांकि, फिल्म ऑडियंस को उतनी पसंद नहीं आई। अब देखना होगा हिना किस नए प्रोजेक्ट से स्क्रीन पर वापसी करती हैं।