रामायण का हैरान करने वाला किस्सा, असल ज़िन्दगी के बाप बेटे, स्क्रीन पर बने ससुर-दामाद
रामायण के राजा जनक और शत्रुघ्न के बीच असल जिंदगी में हैं खास रिश्ता
रामानंद सागर की रामायण ने टीवी की दुनिया में नया इतिहास लिखा था। इस पौराणिक सीरियल के सभी किरदार हो या एक्टर्स की शानदार एक्टिंग, इस सीरियल को आज भी देख कर लोग भावुक हो जाते हैं। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच लोग दूरदर्शन पर रामायण देखने में व्यस्त हैं। 33 साल बाद भी सोशल मीडिया पर सीरियल का हर एपिसोड ट्हरेंड कर रहा है।किरदारों की तारीफ की जाती है। वैसे तो आप इस सीरियल से जुड़े हर किरदार और उन्हें निभाने वाले एक्टर्स को जानते होंगे। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस सीरियल में असल बाप बेटे ने ससुर और दामाद का किरदार निभाया था।
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सुमित्रा के पुत्र शत्रुघ्न का किरदार निभाने वाले समीर राजदा और सीता के पिता जनक के किरदार में नज़र आये मूलराज राजदा। दोनों सीरियल में ससुर और दामाद के किरदार में दिखे थे। लेकिन असल जिंदगी में जनक बने मुलराज़, समीर के पिता हैं। हालांकि, मूलराज अब इस दुनिया में नहीं रहे।
लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर रामायण फिर से दिखाया जा रहा है। 1987 में शुरू हुए रामायण को लेकर लोगों में कुछ ऐसा क्रेज था कि शो शुरू होने से पहले लोग चप्पल, जूते उतार , नहा धो कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे। वहीं कुछ लोग इन एक्टर्स को असल भगवान समझ कर इनकी तस्वीरों को घर के मंदिर में लगाने लगे थे। ये उस दौर का ये अकेला टीवी प्रोग्राम था जिसने हर एपिसोड 40 लाख से ज्यादा की कमाई की। ये इतनी बड़ी रकम थी कि उस समय की बड़े बजट की फ़िल्में भी इतनी कमाई नहीं कर पाई। अब वापस रामायण को अपने बच्चों के साथ देख कर लोग खुश हैं।