'रामायण' के राम ने बताया, कब छूटेगा कोरोना से पीछा!

    'रामायण' के राम ने बताया कब ख़त्म होगा कोरोना वायरस!

    'रामायण' के राम ने बताया, कब छूटेगा कोरोना से पीछा!

    दूरदर्शन पर लॉकडाउन के बीच दोबारा शुरू हुआ आइकॉनिक टीवी शो ‘रामायण’ शनिवार रात को ख़त्म हो गया। आखिरी एपिसोड के टेलेकास्ट के साथ ही, इस ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल, ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन कर रहे थे। ट्विटर पर #AskArun सेशन के दौरान फैन्स ने अरुण गोविल से एक से बढ़कर एक सवाल पूछे। एक फैन ने पूछा, ‘कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु।’

    और अरुण ने इसका जवाब बिल्कुल प्रभु श्रीराम वाले अंदाज़ में देते हुए कहा, ‘सबके एफर्ट्स से जल्दी ही छूटेगा।’ अरुण से ये भी पूछा गया कि दूरदर्शन के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक ‘रामायण’ की कामयाबी का क्या करण रहा? इस पर अरुण ने कहा, ‘प्रभु कृपा’। ‘रामायण’ के पीछे हर किसी की बहुत मेहनत लगी थी और यकीनन इसमें कई सीन भी एक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल रहे होंगे। अरुण के लिए सबसे मुश्किल सीन क्या रहा?

    इसपर उन्होंने कहा, ‘दशरथ की मृत्यु की खबर सुनकर उसपर रियेक्ट करना।’ टीवी के इतिहास में दर्शकों के सबसे फेवरेट श्रीराम अरुण ने ये भी बताया कि भगवान राम के अलावा ‘रामायण’ में उनके फेवरेट किरदार हनुमान और रावण के थे। इस कड़ी में अरुण ने अपनी कुछ फिल्मों के बारे में भी फैन्स से बात की।