शाहिद या सैफ नहीं ये शख्स रहा है करीना का पहला प्यार
शाहिद या सैफ नहीं ये शख्स रहा है करीना का पहला प्यार
करीना कपूर आज सैफ अली खान के साथ अपनी बेहतरीन शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। उनका बेटा तैमूर तो बचपन में ही स्टार बन गया है। सैफ से पहले करीना शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं, ये सबको पता है लेकिन क्या आपको ये पता है कि उनके लिए तो उनका पहला प्यार कोई और ही था।
एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी पर्सनल बातें शेयर करते हुए कहा था, ''विक्की निहलानी और मैं एक तरह से साउलमेट हैं। वो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे। वो मेरा पहला प्यार हैं। जब मैं 13 साल की थी, तभी उनसे प्यार हो गया था। भविष्य में कुछ नहीं था। ये बहुत जल्दी था। हम अब भी अपने करियर में काम कर रहे हैं। लेकिन हां हम अब भी साथ हैं।''
भंसाली के साथ काम न करने की खाई थी कसम
करीना कपूर का एक और पुराना किस्सा है। वो संजय लीला भंसाली से इतना नाराज हो गई थीं कि उन्होंने उनके साथ काम न करने की कसम खाई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि भंसाली ने देवदास में करीना की जगह ऐश्वर्या राय का कास्ट कर लिया था। हालांकि अब उनके मन की ये खटास दूर गई चुकी हैं।
उन्होंने अपने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''हमने अपनी मिस अंडरस्टैंडिंग दूर कर चुके हैं। वो हमेशा मेरे फेवरेट डायरेक्टर रहे हैं। देवदास देखने के बाद मैंने उन्हें कॉल किया था और कहा कि मुझे उसमें सभी पसंद आए।''