हमारी बहू सिल्क: प्रॉड्यूसर ने नहीं दी 90% सैलरी, एक्ट्रेस की सुसाइड करने की कोशिश

    हमारी बहू सिल्क: सैलरी न मिलने पर एक्ट्रेस ने की सुसाइड की कोशिश

    हमारी बहू सिल्क: प्रॉड्यूसर ने नहीं दी 90% सैलरी, एक्ट्रेस की सुसाइड करने की कोशिश

    टीवी इंडस्ट्री इस वक्त लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी है, जिसकी वजह से काम बंद है। कास्ट और क्रू को सैलरी भी नहीं मिल रही है, लेकिन जी5 पर दिखाए गए शो 'हमारी बहू सिल्क' के कलाकारों और बाकी क्रूमेंबर को तो पिछले साल की पेमेंट अभी तक नहीं मिली है। करीब 6 महीने चले इस शो के प्रॉड्यूसर्स ने सिर्फ 15 दिन की ही सैलरी नहीं दी थी। शो का आखिरी एपिसोड अगस्त 2019 में टेलीकास्ट हुआ था।

    सीरीयल के लीड स्टार जान खान, चाहत पांडे और रीवा चौधरी ने शो मेकर्स के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है। जान खान के मुताबिक 90% पेमेंट नहीं हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर चाहत पांडे ने तो सुसाइड करने की भी कोशिश है और अब बाकियों के पास भी सिर्फ यही चारा बचा है।

    पिंकविला से बात करते हुए जान खान ने कहा, ''चाहत ने सुसाइड करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी मां थी जिन्होंने उन्हें बचा लिया। उनकी मां ने उसे कठोर कदम उठाने से रोक दिया। उन्होंने एक एक्ट्रेस होने के लिए बहुत संघर्ष किया है, यह पैसे उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। यह पहली बार है कि उसने इतने ज्यादा पैसे कमाए हैं, लेकिन उसकी बुरी किस्मत की वजह से वो इसे नहीं मिल सके। वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं, उनके पिता अब नहीं हैं, और उनके दो छोटे भाई और एक मां हैं।''

    जान ने ये भी बताया कि प्रोड्यूसर्स उन्हें धमकी देते हैं कि जो करना है कर लें। जाने कहा, ''हमारा शो टीवी पर लगभग 6 से 7 महीने तक चला था, लेकिन हमें केवल 15 दिनों के लिए भुगतान किया गया था। सभी एक्टर्स, टेक्नीशियन, स्पॉट, क्रू और अन्य लोगों को केवल 15 दिनों के लिए पेमेंट मिली। शुरुआत में, इस शो को केली पिक्चर्स के देवयानी राले और सुधांशु त्रिपाठी बना रहे थे। हालांकि, बाद में सिल्वर आइवरी प्रोडक्शन से ज्योति गुप्ता ने कार्यभार संभाला और उन्हें को-प्रोड्यूसर के रूप में पेश किया गया। हमने उनके बारे में बहुत पहले जांच नहीं की थी, लेकिन शो खत्म होने से कुछ दिन पहले, इंडस्ट्री के मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे बताया कि ज्योति गुप्ता एक अच्छा इंसान नहीं हैं, वो एक बड़ा धोखेबाज है।''