‘गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ बच्चन के लुक की इंस्पिरेशन पुरानी दिल्ली के इस शख्स से मिली है?
‘गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ के लुक की इंस्पिरेशन इस शख्स से मिली है?
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का ट्रेलर आते ही सब जगह छा गया और हर तरफ लोग इस फिल्म की चर्चा कर रहे हैं। ‘गुलाबो सिताबो’ ट्रेलर में में आयुष्मान और अमिताभ की झिक-झिक देखकर लोगों को पूरी उम्मीद है कि फिल्म बहुत ही मजेदार होने वाली है। लेकिन फ़िलहाल जिस मजेदार चीज़ की बात हम करने जा रहे हैं, वो है ‘गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ बच्चन का लुक। अमिताभ का अतरंगी लुक पहली बार सामने आने पर ही चर्चा में आ गया था। लेकिन ये लुक कहाँ से लिया गया है, इसके पीछे भी एक कहानी सामने आ रही है। मयंक ऑस्टेन सूफी, बहुत मशहूर फोटोग्राफर हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं। 'द दिल्लीवाला' के नाम से अपनी एक अलग पहचान बना चुके मयंक, दिल्ली की आम ज़िन्दगी से अनोखे चेहरों के पोर्ट्रेट उतारते रहते हैं। पिछले साल मयंक ने पुरानी दिल्ली के बुजुर्गवार व्यक्ति का पोर्ट्रेट क्लिक किया था और इस पोर्ट्रेट को बहुत लोगों ने पसंद किया।
अब कमाल ये है कि ‘गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ बच्चन का लुक, मयंक के इस पोर्ट्रेट से बहुत ज्यादा मिल रहा है। मयंक ने शनिवार को अपने इन्स्टाग्राम प्रोफाइल पर अपना वो पुराना फोटो और ‘गुलाबो सिताबो’ से अमिताभ बच्चन साहब के लुक का फोटो शेयर किया और देखने वालों की आंखें अटकी रह गईं। दोनों तस्वीरें बहुत ज्यादा एक जैसी हैं। अब ये तो ‘गुलाबो सिताबो’ के डायरेक्टर शूजित सरकार ही बता सकते हैं कि अमिताभ के लुक के लिए उन्होंने मयंक के इस फोटो से इंस्पिरेशन ली है या नहीं!