बेगूसराय एक्टर राजेश करीर ने मांगी थी आर्थिक मदद, को-स्टार शिवांगी जोशी ने ट्रांसफर किए 10000 रु

    बेगूसराय एक्टर राजेश करीर को-स्टार शिवांगी जोशी ने ट्रांसफर किए 10000 रु

    बेगूसराय एक्टर राजेश करीर ने मांगी थी आर्थिक मदद, को-स्टार शिवांगी जोशी ने ट्रांसफर किए 10000 रु

    पिछले दिनों बेगूसराय एक्टर राजेश करीर ने फेसबुक पर आर्थिक मदद मांगी थी। उन्होंने वीडियो बनाकर कहा था कि उम्मीद है कि लोग उन्हें जानते होंगे और अगर वो शर्म करेंगे तो जिंदगी उनपर काफी भारी पड़ जाएगी। उन्होंने साफ साफ कहा था कि उन्हें मदद की जरूरत है क्योंकि वो मुंबई में पिछले 15-16 साल से रहते हैं और काफी टाइम से काम भी नहीं मिला था। अब 2 महीने से तो बिलकुल खाली बैठे हैं। उन्होंने कहा जिनते की भी मदद हो सके प्लीज करिए क्योंकि अब वो वापस पंजाब जाना चाहते हैं और वहीं कुछ काम शुरू करेंगे।

    ये खबर सुनकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्टर शिवांगी जोशी ने राजेश के अकाउंट में सीधे 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस बात को खुद राजेश ने कंफर्म किया है। राजेश ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा, ''मैं उनके इस काम से काफी खुश हूं। हम सेट पर ज्यादा करीब नहीं थे लेकिन फिर भी वो इस मुसीबत की घड़ी में मेरे लिए आगे आईं, मेरे लिए ये बहुत है।'' बेगूसराय सीरीयल में शिवांगी जोशी ने राजेश करीर की बेटी का रोल किया था।

    राजेश ने तो अपनी वीडियो में तक कहा था कि प्लीज 200 या 300 की भी मदद कर दो। उन्होंने इसके साथ ही अपनी अकाउंट डिटेल्स भी शेयर की थी।

    सिर्फ राजेश ही नहीं इससे पहले आशीष रॉय ने भी फेसबुक पर मदद के लिए अपील की थी। वो अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। वहीं ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिवाकर सोलंकी हैं आम बेचते हैं। इनके अलावा मनप्रीत ग्रेवाल पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था। उनका मनोबल तो इतना टूट गया था कि उन्होंने सुसाइड ही कर ली।