अक्षय ने BSF, CISF में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती को बताया 'प्रोग्रेसिव'; मनोज बाजपेयी ने कहा- ऐतिहासिक फैसला!
अक्षय ने BSF, CISF में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती को बताया 'प्रोग्रेसिव'
अक्षय कुमार न सिर्फ़ धमाकेदार फ़िल्में करते हैं और बॉक्स-ऑफिस के किंग हैं, बल्कि वो सोशल मुद्दों पर भी खूब नज़र रखते हैं और सोशल मीडिया पर उनके बारे में बात करने से नहीं चूकते। अब अक्षय ने बीएसएफ़ (BSF), एसएसबी (SSB) और सीआरपीएफ़ (CRPF) सुरक्षाबलों के एक फैसले की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया है। आपको बता दें कि हाल ही में BSF, CRPF और SSB ने तय किया है कि वो असिस्टेंट कमांडमेंट के ऑफिसर कैडर की पोस्ट्स के लिए ट्रांसजेंडर्स को भी भर्ती करेंगे। अक्षय को सुरक्षाबलों से ख़ास लगाव रखने के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस फैसले की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ब्रिलियंट न्यूज़! अब ये हमारी सरकार की तरफ से सही दिशा में एक प्रोग्रेसिव फैसला है। मैं उम्मीद करता हूं कि देश में बाकी रोजगार भी इसे फॉलो करेंगे।’
अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में एक ट्रांसजेंडर का किरदार भी निभा रहे हैं। अक्षय के साथ साथ बेहतरीन कलाकार मनोज बाजपेयी ने भी इस फैसले की तारीफ़ करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया।
मनोज ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी देने वाला एक ट्वीट शेयर करते हुए इसे एक ‘ऐतिहासिक’ फैसला बताया। आपको बता दें कि बॉलीवुड ट्रांसजेंडर्स और LGBTQ कम्युनिटी के अधिकारों को लेकर उठने वाली आवाजों को लगातार सपोर्ट करता रहा है।