बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनका परिवार कोरोना से हुआ ठीक, नेगेटिव आईं रिपोर्ट्स
बाहुबली डायरेक्टर और उनका परिवार कोरोना से हुआ ठीक
करीब दो हफ्ते पहले बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनके परिवार को कोरोना हो गया था लेकिन अब वो और उनका परिरवार पूरी तरह से ठीक हैं। बुधवार को डायरेक्टर ने खुद ये जानकारी दी और बताया कि अब सभी की कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी लोग दो हफ्ते के होम क्वारंटाइन में थे।
उन्होंने ट्वीट करके खुद ये जानकारी दी और कहा, ''क्वरंटाइन में 2 हफ्ते पूरे किए! कोई लक्ष्ण नहीं। टेस्ट करवाया..और हम सभी लोग नेगेटिव आए।''
फिल्ममेकर ने आगे बताया कि डॉक्टर ने उन्हें बताया कि 3 हफ्ते और लगेंगे ये देखने कि वो एंटीबॉडी डेवलप करके प्लाज्म डोनेट कर पाएंगे या नहीं। बता दें कि राजामौली को जब ये पता चला था कि उन्हें कोरोना हो गया है तो उन्होंने उसी वक्त ऐलान कर दिया था कि वो ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करेंगे।
राजामौली वैसे तो साउथ सिनेमा में फेमस हैं लेकिन बाहुबली और मगधीरा फिल्मों की वजह से पूरे इंडिया में छा चुके हैं।