पूरे देश में फिल्म और टीवी की शूटिंग को मिली मंजूरी, केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स

    पूरे देश में फिल्म और टीवी की शूटिंग को मिली मंजूरी

    पूरे देश में फिल्म और टीवी की शूटिंग को मिली मंजूरी, केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स

    लॉकडाउन के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हालत खराब पड़ी हुई थी। जून के आखिर से महाराष्ट्र में ही शूटिंग की इजाजत मिली थी और इसके बाद केवल कुछ हिस्सों ही शूटिंग की जा रही थी। लेकिन अब भारत सरकार ने देशभर में शूटिंग की इजाजत देते हुए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है।

    सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने इजाजत देते हुए कहा, ''सभी कार्यक्रमों की शूटिंग कर सकते हैं। उसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, केवल कैमरा के सामने जो किरदार रहेगा वो मास्क नहीं लगाएगा। लेकिन बाकी प्रोडक्शन से जुड़े लोग मास्क लगाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय नॉर्म्स जो बन गए हैं वो सब लागू किए हैं। इससे बंद पड़ी इंडस्ट्री को संजीवनी मिलेगी। निश्चित ही लोग इसका स्वागत करेंगे, क्योंकि ये एक महत्तवपूर्ण पड़ाव है। हमारी अर्थव्यवस्था के सारे चक्के पहिए शुरू करना है। इसमें ये फिल्म शूटिंग बहुत बड़े समूह का उद्योग है। मुझे लगता है कि सभी राज्य इसे स्वीकार करेंगे और किसी को (राज्य) इसमें कोई और कंडीशन डालना है तो डाल सकते हैं।''

    केंद्रीय मंत्री ने ये पूरी गाइडलाइन ट्विटर के माध्यम से भी शेयर कर दी है। जिसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा बताया गया है कि कोई विग, मेकअप आइटम और लैपल माइक्स जैसी चीजें शेयर नहीं करेगा। सेट पर कोई विजिटर नहीं आएगा और थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। बाकी की गाइडलाइन्स आप इन ट्वीट्स में देख सकते हैं।