अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, एक्टर ने खुद दी जानकारी
अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन
ये कोरोना काल अजय देवगन और उनके परिवार के लिए भी दुखद खबर ले आया है। अजय देवगन के भाई अनिल देवगन अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस बात की जानकारी खुद अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। अजय ने एक भाई अनिल देवगन की तस्वीर शेयर करते एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा-‘बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके आसमिक निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है। अजय देवगन फिल्म्स और मैं उनकी मौजूदगी को हर रोज मिस करूंगा। महामारी की वजह से, हम किसी पर्सनल प्रेयर मीट का आयोजन नहीं कर रहे हैं।'
बता दें, अनिल देवगन भी इंडस्ट्री में जाना पहचाना चेहरा था। उन्होंने साल 1996 में आई फिल्म 'जीत' और अजय देवगन की फिल्म जान, इतिहास, प्यार तो होना ही था और हिंदुस्तान की कसम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2000 में खुद फिल्म ‘राजू चाचा डायरेक्ट कर अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल लीड में थे।
इसके बाद साल 2005 में 'ब्लैकमेल' और 2008 में 'हाल-ए-दिल' डायरेक्ट की। अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार’ में भी वो बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम कर चुके थे। अब ऐसे में अचानक उनका चला जाना परिवार के लिए बड़ा सदमा है। हालांकि, अभी अनिल देवगन के निधन के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अनिल देवगन के निधन पर अभिषेक बच्चन, बोनी कपूर सहित कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है।