सोनू निगम ने कहा बेटे को नहीं बनाना चाहते सिंगर, 'कम से कम इस देश में तो नहीं'!

    सोनू निगम ने कहा बेटे को नहीं बनाना चाहते सिंगर

    सोनू निगम ने कहा बेटे को नहीं बनाना चाहते सिंगर, 'कम से कम इस देश में तो नहीं'!

    9 साल पहले साउथ के सुपरस्टार धनुष ने अपने गाने ‘व्हाय दिस कोलावेरी डी’ से इंटरनेट को हिला कर रख दिया था। ये वीडियो, यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया था। लेकिन सिर्फ धनुष ही नहीं, उनके गाए गाने का एक और वर्जन बहुत पॉपुलर हुआ था, जिसे गाया था मशहूर इंडियन सिंगर सोनू निगम के 4 साल के बेटे नेवान ने।

    इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ये कहते नहीं थक रहे थे कि नेवान कितने क्यूट हैं और इस वीडियो के लिरिक्स ने भी लोगों को खूब हँसाया। नेवान अब एक टीनेजर हो चुके हैं और इस वक़्त दुबई में पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही नेवान इस वक़्त दुबई के सबसे टॉप गेमर्स में से एक हैं।

    सोनू निगम ने कहा बेटे को नहीं बनाना चाहते सिंगर, 'कम से कम इस देश में तो नहीं'!

    हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ चैट में सोनू से पूछा गया कि क्या उनके बेटे नेवान सिंगर बनना चाहते हैं? इसके जवाब में सोनू ने जो कहा उसमें भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रति उनकी नाराजगी साफ झलकी। सोनू ने कहा, ‘सच कहूँ तो मैं नहीं चाहता कि वो सिंगर बनें, कम से कम इस देश में तो नहीं। मैं उन्हें इंडिया से तो बाहर ले ही आया हूँ। वो पैदा ही सिंगर हुआ है लेकिन उसके लाइफ में और भी इन्टरेस्ट हैं। अभी तो वो यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) के टॉपमोस्ट गेमर्स में से एक है।’ सोनू ने बताया कि ‘फोर्टनाइट’ गेम मेन उनका बेटा नंबर 2 है। नेवान के बारे मेन सोनू ने कहा कि वो एक ब्रिलियंट बच्चा है जिसमें ढेर सारे टैलेंट्स हैं।