HTLS 2020: प्रियंका ने कहा- कहीं नहीं जाने वाले OTT प्लेटफॉर्म; थिएटर में फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड निक!
HTLS 2020: प्रियंका ने कहा- कहीं नहीं जाने वाले OTT प्लेटफॉर्म
अपनी शादी के बाद से ही दुनिया के सबसे हॉट कपल्स में शुमार किए जा रहे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2020 का हिस्सा बने। किसी इंडियन मीडिया चैनल को एकसाथ दिए अपने इस पहले इंटरव्यू में प्रियंका और निक में एक बात को लेकर ज़रा मतभेद दिखा। हम सभी जानते हैं कि कोरोना आने और लॉक डाउन शुरू होने के बाद से सिनेमा थिएटर अभी हाल तक बंद पड़े रहे और इनकी जगह एंटरटेनमेंट का जिम्मा उठाया OTT प्लेटफॉर्म्स ने।
अब OTT वर्सेज़ थिएटर की एक जोरदार बहस छिड़ चुकी है। इस बहस पर अपनी राय देते हुए प्रियंका और निक ने भी HTLS 2020 में अपनी राय रखी निक ने कहा कि उन्हें थिएटर जाने और वहाँ पॉपकॉर्न का अनुभव बहुत पसंद है, ये घर पर भी हो सकता है मगर मूवीज़ के लिए जाने का अपना एक अनुभव है जिसकी जगह कुछ नहीं ले सकता।
निक ने कहा- जब लाइफ नॉर्मल होगी तो मैं मूवीज़ के लिए आने के लिए बहुत एकसाइटेड हूँ। वहीं प्रियंका ने निक की बात से अपना मतभेद सामने रखते हुए कहा कि हमने फिल्म के लिए थिएटर जाने और पॉपकॉर्न का टब खरीदने पर इतनी बात की है, लेकिन उन्हें लगता है कि स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ कहीं नहीं जाने वाली।
प्रियंका ने कहा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि इंडिया में हम ये सोचते हैं कि स्ट्रीमिंग सर्विसेज़, थिएटर से पीछे हैं। मैं इस बात से असहमत हूँ। मुझे लगता है कि थिएटर जाने मेन एक चार्म और रोमांस है मगर स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ की बहुत ज़रूरत है। हमने इंडिया में बहुत ऐसी जगहें देखी हैं जहां सेलफोन और सर्विस है मगर टीवी और लाइट्स नहीं है। ऐसे बहुत से लोग अपने फोन या टैब्लेट पर कंटेन्ट कंज्यूम कर रहे हैं। मुझे लगता है हमें स्मार्ट होकर ये सोचना चाहिए कि ये स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ सिनेमा का इवोल्यूशन हैं और हमें इसे सही तरीके से लेना चाहिए।
यहाँ देखिए HTLS 2020 का पूरा लाइव सेशन: