फ्लॉप फिल्मों से निराश हो गए थे मोहनीश बहल, सलमान खान संग 'मैंने प्यार किया' ने बदल दी किस्मत
सलमान खान संग 'मैंने प्यार किया' ने बदल दी मोहनीश बहल की किस्मत
मोहनीश बहल कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। कई फिल्मों में सलमान के भाई और गोविंदा के लिए विलेन बन चुके हैं। मोहनीश ने साल 1983 के आई फिल्म बेक़रार में सपोर्टिंग रोल निभा कर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन एक बाद एक फ्लॉप फिल्मों ने एक्टर का मनोबल तोड़ दिया था। इतनी असफलता देखने के बाद मोहनीश फ़िल्में छोड़ कर पायलेट बनने निकल पड़े थे। लेकिन सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने उनकी किस्मत बदल दी।
इस बारे में मोहनीश ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया -“जब तक 'मुझे मैंने प्यार किया' नहीं मिली थी तब मेरा करियर शुरू होकर खत्म भी हो गया था। कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद मैं सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया है और मैं पायलट बनने की प्लानिंग करने लगा। मैं कॉमर्शियल फ्लाइंग लाइसेंस पाने की कोशिश में जुट गया था।''
एक्टर ने आगे कहा-''इस बीच एक दिन मेरी सलमान खान से मेरी मुलाकात हुई और हम अच्छे दोस्त बन गए। वह खुद भी बॉलीवुड में काम करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में जब उन्हें 'मैंने प्यार किया' से ब्रेक मिला तो उन्होंने विलेन के रोल के लिए मेरी सिफारिश की।''
मोहनीश ने आगे कहा, ''उन दिनों मेरे लिए विलेन का रोल करना कठिन था, क्योंकि मैं एक फ्लॉप हीरो था। मुझे उम्मीद नहीं थी मेरे करियर की असल शुरुआत से इसी से होगी।“ उन्होंने बताया कि इस फिल्म की वजह से वो 30 सालों से इंडस्ट्री में बने हुए हैं। ‘मैंने प्यार किया’ के बाद उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, हम साथ साथ हैं, राजा हिन्दुस्तानी, पानीपत, दुल्हे राजा जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते, ये डायलॉग मोहनीश ने ही फिल्म में बोला था जो आज भी सुपरहिट है !