मधु मंटेना की रामायण में 'सीता' दीपिका पादुकोण के 'राम' बनेंगे महेश बाबू?
मधु मंटेना की रामायण में 'राम' बनेंगे महेश बाबू?
दीपिका पादुकोण लंबे समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट, महाभारत को लेकर काम कर रही थीं, और उनके साथ इस प्रोजेक्ट पर बतौर प्रोड्यूसर मधू मंटेना भी आ गए थे। महाभारत की इस नई रीटेलिंग में दीपिका, द्रौपदी का किरदार निभाने वाली हैं। मगर मंटेना ने इससे पहले अपना एक दूसरा मेगाप्रोजेक्ट ‘रामायण’ शुरू करने का फैसला किया और इसमें दीपिका सीता का किरदार निभा रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां इस फिल्म में ऋतिक रोशन, रावण के किरदार में नज़र आने वाले हैं, वहीं राम के किरदार के लिए ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास का नाम सोचा गया था मगर बात आगे नहीं बढ़ पाई। अब रिपोर्ट्स में यह सामने आ रहा है कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को राम के रोल के लिए अप्रोच किया गया है।
बॉलीवुड हँगामा की रिपोर्ट में बताया गया कि मंटेना को अपना ये प्रोजेक्ट शुरू करने में वक़्त लगा और इस बीच जब ‘तानाजी’ डायरेक्टर ओम राऊत ने अपना रामायान बेस्द प्रोजेक्ट ‘आदिपुरुष’ अनाउंस किया तो वो हैरान रह गए। इसमें प्रभास को राम, कृति सेनन को सीता और सैफ आली खान को रावण के किरदार में लिया गया है। मंटेना ने जल्दी से अपनी टीम और फ़ाइनेंसर्स को तैयार किया और ऋतिक को रावण और दीपिका को सीता के रोल में लेकर काम आगे बढ़ाया जा रहा है।
राम के रोल में वो साउथ के बड़े चेहरे को ही लेना चाहते थे और उनकी ये खोज साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक महेश बाबू पर खत्म हुई। मंटेना मानते हैं कि महेश में राम बनने के लिए ज़रूरी मासूमियत भी है। दूसरी तरफ महेश को स्क्रिप्ट तो पसंद आई है, मगर उन्होने अभी अपनी रजामंदी नहीं दी है।