रिमी सेन बोलीं कॉमेडी फिल्मों से हो गई थीं टाइपकास्ट, दिया था 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'स्वदेस' का ऑडिशन!
रिमी सेन बोलीं कॉमेडी फिल्मों से हो गई थीं टाइपकास्ट
एक्टर रिमी सेन ने 2003 में फिल्म ‘हंगामा’ से अक्षय खन्ना का अपोज़िट बहुत प्रॉमिसिंग डेब्यू किया था। एक समय था जब बॉलीवुड की हर हिट कॉमेडी फिल्म में रिमी नज़र आती थीं। चाहे वो ‘फिर हेराफेरी’ हो, या फिर ‘गोलमाल’ या गरम मसाला। लेकिन इन कॉमेडी फिल्मों के चक्कर में ही रिमी अपने एक्टिंग करियर से बोर भी होने लगीं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को एक ताज़ा इंटरव्यू में रिमी ने कहा कि फिल्मों ने उन्हें पैसा तो बहुत दिया लेकिन ‘मैं कॉमेडी फिल्मों में टाइपकास्ट हो गई और उन्हें करते-करते थक गई। डायरेक्टर सेट्स पर ही स्क्रिप्ट लिखते थे, वो सबा उनके दिमाग में होता था। 60% मौकों पर मैं जिन फिल्मों पर काम कर रही होती थी, मुझे उनकी स्क्रिप्ट भी देखने को नहीं मिलती थी’।
रिमी बताती हैं कि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के लिई ऑडिशन दिए थे मगर पॉजिटिव रिस्पांस के बावजूद, रोल उनके हाथ में नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘मैंने आशुतोष गोवारिकर के साथ एक कमर्शियल किया था, तो उनके साथ मेरी रिलेशनशिप अच्छी थी और इसीलिए मैंने ‘स्वदेस’ के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन बाद में वो फिल्म गायत्री जोशी को मिली। मैंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के लिए भी ऑडिशन दिया था और उसके लिए मुझे पॉजिटिव रिस्पांस भी मिला था, लेकिन आखिर में ग्रेसी सिंह ने वो रोल किया। तो ऐसे कई मौके रहे जो मुझसे छूट गए, लेकिन ये सब एक एक्टर की ज़िन्दगी का हिस्सा और कमाई होती हैं, इन्हें अपने सफ़र में पॉजिटिव तरीके से लेना चाहिए’।