गोविंदा की फिल्मों से मुंबई पुलिस ने दिया कोरोना से लड़ने का मैसेज, कहा ‘भागम भाग’ छोड़ बनिए ‘पार्टनर’!

    गोविंदा की फिल्मों से मुंबई पुलिस ने दिया कोरोना से लड़ने का मैसेज

    गोविंदा की फिल्मों से मुंबई पुलिस ने दिया कोरोना से लड़ने का मैसेज, कहा ‘भागम भाग’ छोड़ बनिए ‘पार्टनर’!

    गोविंदा बिना शक बॉलीवुड के सबसे सदाबहार कलाकारों में से एक हैं। उनकी फिल्में, फिल्मों के गाने, डायलॉग, डांस स्टेप्स सबकुछ अपने आप में आइकॉनिक है। यही वजह है कि गोविंदा कभी पॉप कल्चर से बाहर जा ही नहीं सकते। जहां उन्होने एक पूरी की पूरी पीढ़ी को इंस्पायर किया वहीं “नेटिज़न” जेनरेशन के लिए गोविंदा मीम्स का बहुत बड़ा खजाना हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन, करंट तमतमाते मुद्दों पर जनता गोविंदा का मीमकरण करती नज़र आती है। अब इस थ्योरी का लेटेस्ट प्रैक्टिकल आपको नज़र आएगा मुंबई पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर, जहां कोरोना से लड़ाई का मैसेज देने के लिए गोविंदा की फिल्मों के टाइटल का इस्तेमाल किया गया है। इस ट्वीट में चार तस्वीरें हैं।

    पहली में मास्क लगाए हुए व्यक्ति को लिखा गया है ‘हीरो नंबर 1’, तो वहीं दूसरी में मास्क हटाए हुए को ‘अनाड़ी नंबर 1’ बताया गया है। तीसरी में सैनिटाइज़र और मास्क को ‘जोड़ी नंबर 1’ बताया गया है, तो चौथी में डबल मास्क को ‘एक और एक ग्यारह’। मुंबई पुलिस ने ये चार तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लॉकडाउन में बिना किसी वैलिड कारण के नो ‘भागम भाग’, वायरस से लड़ने में हमारे ‘पार्टनर’ बनिए”।