अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में कोविड सेंटर बनाने के लिए दान किए 2 करोड़ रुपये

    बिग बी ने दिल्ली में कोविड सेंटर बनाने के लिए दान किए 2 करोड़ रुपये

    अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में कोविड सेंटर बनाने के लिए दान किए 2 करोड़ रुपये

    कोविड की दूसरी लहर काफी घातक है और हर कोई अपने अपने तरीके से इस लड़ाई में आगे बढ़कर एक दूसरे का साथ दे रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से भी लोग सामने आए हैं। सोनू सूद, अक्षय, सारा अली खान और विराट-अनुष्का जैसे सेलेब्स तो मदद कर ही रहे हैं, इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी दिल्ली में कोविड सेंटर के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

    ये कोविड सेंटर दिल्ली के रकाब गंज गुरुद्वारा में बनाया जा रहा है और इसका नाम श्री गुरू तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी' रखा गया है। इस सेंटर में मरीजों के लिए 300 बेड का इंतजाम होगा।

    दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के प्रेजीडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया है कि बिग बी ने इस सेंटर को बनाने में योगदान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ''श्री गुरू तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलीटी के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये योगदान देते हुए ये अमिताभ जी के शब्द थे - सिखों की सेवा को सलाम। जब दिल्ली में रोजाना ऑक्सीजन की किल्लत चल रही थी तो ऐसे में अमिताभ बच्चन लगभग रोज ही मुझे कॉल कर इस सेंटर की प्रगति को लेकर मुझसे जानकारी लिया करते थे।"

    भारत के कई राज्यों की तरह दिल्ली में भी ऑक्सीजन और बेड की कमी है। ऐसे में ये कोविड केयर सेंटर कोरोना के मरीजों के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिक्स के अलावा एम्बुलेंस, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स आदि मुहैयार कराएगा।