कोरोना से ठीक होने के बाद सूरज थापड़ ने शुरू की सीरीयल 'शौर्य और अनोखी की कहानी' की शूटिंग

    कोरोना से ठीक होने के बाद सूरज थापड़ ने शुरू की शूटिंग

    कोरोना से ठीक होने के बाद सूरज थापड़ ने शुरू की सीरीयल 'शौर्य और अनोखी की कहानी' की शूटिंग

    एक्टर सूरज थापड़ को करीब 3 हफ्ते तक कोरोना था। इस दौरान उन्हें 10 दिन अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा। अब वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्होंने सीरीयल 'शौर्य और अनोखी की कहानी' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने इस सीरीयल का एक खास सीन दो दिन पहले मुंबई में अपने घर पर शूट किया है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, "जो ट्रैक चल रहा है, उसमें मेरी जरूरत थी। प्रोडक्शन टीम इस फेज में बहुत कॉपरेटिव और सपोर्टिव रही है। उन्होंने सोमवार को मेरे घर पर शूट के लिए टेक्नीकल टीम भेजी। काफी दिनों से मैं दोबारा कैमरे का सामना करने के लिए एक्साइटेड था, लेकिन ये मुश्किल भी रहा।''

    उन्होंने आगे कहा, ''कोरोना से पहले मैं जितना फिट था, उतना होने में अभी मुझे समय लगेगा। मुझे अपनी पूरी ताकत इक्ट्ठी करनी पड़ी और इसे शूट के लिए बचा कर रखना पड़ा। सबसे बड़ी चुनौती थी काफी समय तक के लिए खड़े रहना। मुझे काफी लंबे समय के लिए खड़े रहने की आदत नहीं है और कैमरा के सामने तो बिलकुल तैयारी नहीं थी। हालांकि टेक्नीकल स्टाफ काफी स्पोर्टिव था। मेरी पत्नी दीप्ती जो कि एक एक्ट्रेस हैं, उन्होंने मुझे क्यू दिए। हमने तीन सीन खत्म किए।''

    अपनी रिकवरी के बारे में उन्होंने कहा, ''मै अपना बेस्ट कर रहा हूं। धीरे धीरे हिम्मत जुटा रहा हूं। जब एनर्जी और मजबूती की बात हो तो ये वायरस आपको अंदर से तोड़ देता है। बल्कि कुछ समय पहले ही मेरे चेहरे पर सूजन और स्किन रैश हो गए थे। अच्छा रहा कि शूट से पहले मेरे चेहरे की सूजन कम हो गई।''