फैमिली मैन 3 में दिखाई जाएगी कोरोना काल की कहानी, चीन के दुश्मनों से होगा मनोज बाजपेयी का सामना
फैमिली मैन 3 में दिखाई जाएगी कोरोना काल की कहानी

फैमिली मैन 2 आज यानी 4 जून से अमेजन वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। एक तरफ आप जहां दूसरा सीजन देख रहे हैं वहीं सीरीज के डायरेक्टर्स राज एंड डीके ने इसके तीसरे सीजन पर भी काम करना शुरू कर दिया है। एक बार फिर मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी नए मिशन पर होंगे। सीरीज की कहानी इस बार कोविड के समय की होगी। हालांकि वो इस वायरस से नहीं बल्कि चाइना के दुश्मनों से लड़ते नजर आएंगे।
पिंकविला के एक सोर्स ने बताया, ''द फैमिली मैन फ्रेंचाइजी के तौर पर एक स्पेशल फोर्स को मिशन के तौर पर दिखाती है जो अभी की राजनीतिक स्थितियों के संदर्भ मे है। पिछले साल के लॉकडाउन को देखते हुए सीरीज के क्रियेटर राड एंड डीके उनके डिजिटल पार्टनर अमेजन के साथ इस फ्रेंचाइजी में कोरोना के समय की कहानी दिखाएंगे। सीजन 3 TASC को चीन के दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार करता है जब पूरी दुनिया वायरस के रूप में अदृश्य दुश्मन से लड़ रहा होता है।''
फैमिली मैन का पहला और दूसरा सीजन जहां आपको पाकिस्तान और श्रीलंका के दुश्मनों को दिखाता है, वहां तीसरा सीजन चीन के दुश्मनों को दिखाएगा। जहां चीन इंडिया के खिलाफ गुयान यू मिशन बनाता है और मनोज बाजपेयी इस मिशन को ध्वस्त करेंगे। तीसरे सीजन की शूटिंग ज्यादातर नागालैंड में होगी। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई में भी शूट होगा।