अक्षय कुमार सितंबर से शूट करेंगे 'राम सेतु'; तापसी की फिल्म शाबाश मीठू के बदले डायरेक्टर
अक्षय कुमार सितंबर से शूट करेंगे 'राम सेतु'
लॉकडाउन के बाद जब भी शूटिंग शुरू होती है, अक्षय कुमार सबसे पहले सामने आते हैं। फिलहाल वह आनंद एल राय की फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद सितंबर में वह राम सेतु की शूटिंग करेंगे। मानसून के बाद फिल्म की शूटिंग रखी जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा कि पहले श्रीलंका में भी शूट करने के बारे में सोचा जा रहा था लेकिन अभी वहां 15 दिन क्वारंटाइन रहने की गाइडलाइन्स हैं, इसलिए मेकर्स पहले बाकी जगहों की शूटिंग निपटाएंगे, उसके बाद कहीं जाएंगे।
अक्षय ने पिछले साल इस फिल्म का ऐलान किया था और ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऐसे नहीं हो पाया।
भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज पर एक बायोपिक शाबाश मीठू बन रही है जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल करेंगी। अब इस फिल्म के डायरेक्टर बदल गए हैं। पहले इसे राहुल ढोलकिया डायरेक्ट कर रहे थे, अब श्रीजित मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। राहुल ने खुद भी इस खबर को सोशल मीडिया पर कंफर्म किया है। राहुल ढोलकिया वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने शाहरुख खान संग फिल्म रईस बनाई थी। जबकि श्रीजित मुखर्जी बंगाली सिनेमा के डायरेक्टर हैं लेकिन वो बॉलीवुड में फिल्म बेगम जान से डेब्यू कर चुके हैं।
बात करें शाबाश मीठू की तो इस फिल्म के लिए तापसी ने क्रिकेट सीखा है। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस फिल्म को जुलाई से मुंबई और हैदराबाद में शूट होना था लेकिन अब नए डायरेक्टर के बाद नए प्लान्स बनेंगे।