कोर्ट के आदेश के बाद भी रिव्यू जारी रखेंगे केआरके, कहा-'मुझे अपनी निजी राय व्यक्त करने से नहीं रोकना चाहिए'
कोर्ट के आदेश के बाद भी रिव्यू जारी रखेंगे केआरके
पिछले दिनों सलमान खान की तरफ से खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल आर खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अब बुधवार को मुंबई की एक सिटी सिविल कोर्ट ने अंतरिम आर्डर जारी कर कमाल आर खान को सलमान, उनकी फिल्मों और उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी, सोशल मीडिया पोस्ट न करने के निर्देश दिए हैं।
कोर्ट के आदेश के बाद भी रिव्यू जारी रखेंगे केआरके, कहा-'मुझे अपनी निजी राय व्यक्त करने से नहीं रोकना चाहिए'
अब इस मामले में केआरके ने ट्वीट कर इस मामले में हाई कोर्ट और सप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। केआरके ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा-'मैंने सलमान खान बनाम मानहानि मामले के बारे में कोर्ट का आदेश पढ़ा है और मैंने इसके खिलाफ हाई कोर्ट जाने का फैसला किया है। कोर्ट ने मुझे उन वीडियो को हटाने का आदेश नहीं दिया जो मैंने अब तक पोस्ट किए हैं। जैसा कि सलमान ने कहा था। लेकिन कोर्ट ने मुझे भविष्य में सलमान खान की किसी भी फिल्म की समीक्षा नहीं करने का आदेश दिया है।'
आगे कहा, 'मेरा मानना है कि फिल्म की समीक्षा मेरी निजी राय है और अदालत को मुझे अपनी निजी राय व्यक्त करने से नहीं रोकना चाहिए। इसलिए मैं अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हाई कोर्ट और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी जाऊंगा। मैं एक फिल्म समीक्षक हूं और यह मेरा काम है, इसलिए मैं फिल्मों की समीक्षा करना जारी रखूंगा।'
केआरके ने लिखा, 'पहले बॉलीवुड वालों ने मेरा मजाक बनाने की कोशिश की। फिर उन्होंने मुझे भ्रष्ट साबित करने की कोशिश की। और अब वह सभी कोर्ट से कह रहे हैं कि मुझे उनकी फिल्मों की समीक्षा करने से रोकें। यह ईमानदारी की ताकत है। उनके पास 100 भ्रष्ट क्रिटिक्स हैं, लेकिन फिर भी वे एक ईमानदार क्रिटिक्स की समीक्षा से डरते हैं।'
केआरके ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा है, 'आज मेरा सवाल डीएसके के वकीलों से जिन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने फिल्म राधे की समीक्षा करने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर नहीं किया था। अगर डीएसके के झूठे लोगों ने कोर्ट से मुझे फिल्मों की समीक्षा करने से रोकने के लिए नहीं कहा तो कोर्ट ने मुझे फिल्मों की समीक्षा नहीं करने के लिए कैसे कहा? यानी मानहानि का मामला सिर्फ मेरी समीक्षाओं को रोकने के लिए है।'
बता दें, केआरके ने पिछले दिनों सलमान खान की फिल्म 'राधे' की धज्जियां उड़ाते हुए एक रिव्यू वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने सलमान खान को ख़राब एक्टर और उनकी बीइंग ह्युमन को फ्रॉड बताया था। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया था।