हीरा मंडी में रेखा और माधुरी दीक्षित को नहीं किया गया है कास्ट, संजय लीला भंसाली फेक रिपोर्ट्स पर भड़के

    हीरा मंडी में रेखा और माधुरी दीक्षित को नहीं किया गया है कास्ट

    हीरा मंडी में रेखा और माधुरी दीक्षित को नहीं किया गया है कास्ट, संजय लीला भंसाली फेक रिपोर्ट्स पर भड़के

    संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। खासतौर से इसकी कास्टिंग की वजह से। हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि सीरीज में रेखा और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया है। इतना ही नहीं ये भी बताया गया कि भंसाली रेखा की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन को लेने पर विचार कर रहे हैं।

    हालांकि इन खबरों से अब भंसाली काफी गुस्से मे हैं। उन्होंने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा, ''क्योंकि हम अटकलों वाली रिपोर्ट्स का खंडन नहीं कर रहे हैं तो पोर्ट्ल बेधड़क होकर मेरी फिल्म की खुद कास्ट बना रहे हैं। रोज मैं उठता हूं तो हीरमंडी की कास्टिंग के बारे में सुनता हूं।''

    बात करें सीरीज की तो इसमें वैश्याओं और आजादी से पहले कोठों की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें उस समय के कल्चर की छुपी रियेलिटी देखने को मिलेगी। हीरा मंडी में प्यार, धोखा, राजनीति ये सब होगा। ये सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली को नेटफ्लिक्स ने पहले सीजन के लिए 35 करोड़ रुपये दिए हैं।

    पहले सीजन में कुछ 7 एपिसोड होंगे जिसमें से पहला एपिसोड भंसाली खुद डायरेक्ट करेंगे और बाकी बचे छह सीजन विभू पुरी एसएलबी के सुपरविजन में डायरेक्ट करेंगे।