रुबीना दिलैक ने बिग बॉस से जुड़े अपने सबसे बड़े पछतावे का किया खुलासा, कहा-'इस दिन घर छोड़ कर जाना चाहती थी'
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस से जुड़े अपने सबसे बड़े पछतावे का किया खुलासा
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 का ख़िताब जीत कर सभी के लिए बॉस लेडी बन गई थीं। शो में उनकी परफॉरमेंस और असल पर्सनालिटी को खूब पसंद किया गया था। अपनी शानदार परफॉरमेंस उन्होंने राहुल वैद्य, अली गोनी, राखी सावंत जैसे कंटेस्टेंट को हरा दिया था। इस शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ पहुंची थीं। अब इतने समय बाद रुबीना ने शो से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।
रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। रुबीना ने लिखा है-‘मुझसे कई बार पूछा गया है कि BB14 हाउस में ऐसा कौन सा काम है जिसे करने या न करने पर मुझको पछतावा हुआ है !! तब मेरे पास विचारों की स्पष्टता नहीं थी, मिक्स फीलिंग्स थीं और बहुत कुछ हो रहा था!’
रुबीना ने आगे लिखा-‘अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, और एक चीज जो मुझे बुरी तरह प्रभावित करती है, वह थी उस दिन का सीन जब अभिनव को एलिमिनेट कर दिया गया था। उनकी BB14 जर्नी की किस्मत "कम सक्षम" सदस्यों के ग्रुप को सौंप दी गई थी। जो रेस में भी नहीं थे, और उनका मकसद उल्टा था और मैंने विरोध भी नहीं किया था! मैं दर्द और पीड़ा में इतनी डूबी हुई थी कि मैंने नहीं किया यहां तक कि इसे देखें कि यह क्या था। काश मैं उनके साथ उनके अनफेयर एलिमिनेशन (बिग बॉस द्वारा नहीं) के लिए उनके साथ बाहर चली जाती, जो शो में अपनी जर्नी और अस्तित्व को सही नहीं ठहरा सकते थे’
रुबीना के इस पोस्ट पर अभिनव का भी कमेंट आया है। उन्होंने लिखा- बेबी तुम एक विजेता हो क्योंकि तुमने हार नहीं मानी, जिस तरह का दबाव, कटाक्ष और फटकार तुमने बिना डगमगाए सहन की, वह एक जीत है, तुमने मेरी लड़ाई खत्म कर दी! रुबीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किये हैं।
बता दें, इस साल की शुरुआत में हुए बिग बॉस 14 के फिनाले में रुबीना ने जीत दर्ज की थी। उन्हें उनके फैंस की तरफ से खूब सपोर्ट मिला था। अब वो टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।