आर्यन खान के साथी अरबाज़ मर्चेंट के पिता ने कहा ‘ड्रग्स से जुड़ी कोई व्हाट्सएप चैट नहीं, वो शिप के अन्दर घुसे भी नहीं थे’
आर्यन के साथी अरबाज़ के पिता ने कहा ‘ड्रग्स से जुड़ी कोई व्हाट्सएप चैट नहीं
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के साथ ही ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए अरबाज़ मर्चेंट के पिता, लॉयर असलम मर्चेंट ने पूरे मामले को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने बेटे और आर्यन पर लगे सभी आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताते हुए कहा कि ‘वो बेक़सूर हैं’। गोवा जा रहे क्रूज़ शिप से आर्यन, अरबाज़ और मुनमुन धामेचा को NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने सोमवार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अब 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखा जाएगा।
एक जाने-माने चैनल से पूरे मामले पर इंटरव्यू में असलम ने कहा, “ये सब बेबुनियाद आरोप हैं, मगर इनपर जांच चल रही है। इस समय कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। NCB बहुत सहयोग कर रही है और बच्चों से बहुत अच्छा बर्ताव कर रही है। मैं, एक लॉयर के तौर पर जुडिशियरी पर भरोसा करता हूं”।
अपने बेटे के पास अवैध ड्रग्स मिलने के बारे में उन्होंने बताया कि “जो कुछ भी मिला है, शिप के अन्दर मिला है, बाहर नहीं। वो (आर्यन, असलम और मुनमुन) तो शिप के अन्दर गए भी नहीं थे। वो गेस्ट थे”। NCB ने सोमवार को कोर्ट के सामने कहा था कि उन्हें आर्यन और बाकी दोनों के व्हाट्सएप चैट से ‘चौंका देने वाला’ मैटेरियल मिला है।
इसपर असलम ने कहा, “ड्रग्स से जुड़ी कोई भी व्हाट्सएप चैट नहीं है। वो तो जाने के लिए तैयार भी नहीं थे। ये तो बस शिप पर जाने का एक लास्ट-मिनट डिस्कशन था। उन्हें वहां इनवाईट किया गया था। उन्होंने बस अचानक फैसला किया। उसने (अरबाज़ ने) मेरे साथ ब्रेकफास्ट किया और मेरे साथ डिनर करने वाला था”। बता दें, आर्यन खान के लॉयर ने भी दावा किया था कि उनके क्लाइंट के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले हैं।