सैफ अली खान बोले ‘मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं’; मां शर्मीला टैगोर ने ले ली पटौदी पैलेस में ‘तांडव’ के शूट से हुई कमाई

    सैफ अली खान बोले ‘मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं’

    सैफ अली खान बोले ‘मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं’; मां शर्मीला टैगोर ने ले ली पटौदी पैलेस में ‘तांडव’ के शूट से हुई कमाई

    ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म ‘भूत पुलिस’ की टीम का अनसेंसर्ड वर्ज़न, टीवी वाले एपिसोड के बाद ऑनलाइन शेयर कर दिया गया है। इस एपिसोड में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नान्डीज़ और यामी गौतम मेहमान बनकर कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने सैफ से उनकी वेब सीरीज ‘तांडव’ का शूट पटौदी पैलेस में होने के बारे में भी बात की।

    कपिल ने पूछा कि सैफ को ‘तांडव’ से ज्यादा कमाई कैसे हुई- बतौर एक्टर या पटौदी पैलेस के किराए से? इसके जवाब में सैफ ने हंसते हुए कहा दोनों से। उन्होंने आगे कहा कि उनके पैत्रिक घर- पटौदी पैलेस, में शूट होने का फायदा उनकी मां शर्मीला टैगोर को होता है।

    सैफ अली खान बोले ‘मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं’; मां शर्मीला टैगोर ने ले ली पटौदी पैलेस में ‘तांडव’ के शूट से हुई कमाई

    सैफ ने कहा, “मेरी मां ले लेती है वो… मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं”। यामी गौतम ने कपिल को अपने भुतिया अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म के शूट के दौरान वो मसूरी में ऐसी जगह रुकी थीं जिसके ‘हॉन्टेड’ होने की अफवाह थी।

    उन्होंने सोचा कि वो टाइम पास करने के लिए कपिल का शो देखेंगी मगर उनका टीवी ही नहीं चला। उनका आईपड़, जो पूरी तरह से चार्ज था, वो भी नहीं चला। यामी ने बताया कि आखिर में उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, “अगर सच में कोई है तो प्लीज़ मुझे सोने दीजिए, मुझे सुबह बहुत जल्दी उठाना है”। और वो चुपचाप सो गयीं।