आर्यन खान को छोड़ने के लिए शाहरुख खान से मांगे गए 25 करोड़ रु, 18 में फाइनल हुई डील?
आर्यन खान को छोड़ने के लिए शाहरुख खान से मांगे गए 25 करोड़ रु
आर्यन खान केस में एक बड़ी और चौकाने वाली बात सामने आई है। इस केस में एक गवाह प्रभाकर सैल ने दावा किया है कि एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन ये डील बाद में 18 करोड़ रुपये में फाइनल हुई। प्रभाकर के मुताबिक 18 में 8 करोड़ रुपये एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को देने थे।
प्रभाकर का कहना है कि उन्होंने ये बातें अपने एक हलफनामें दायर की हैं। हालांक एनसीबी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये झूठ और दुर्भावनापूर्ण हैं। प्रभाकर सैल ने बताया कि वो केपी गोसावी के बॉडीगार्ड हैं। केवी गोसावी वही हैं जिनकी सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी और वो भी एनसीबी केस में गवा हैं। लेकिन बाद में ये बात भी सामने आई कि गोसावी साल 2018 के एक धोखाधड़ी मामले में फरार था।
प्रभाकर ने बताया कि उनसे शाहरुख की सेक्रेटरी पूजा डडलानी, केगी गोसावी और सैम डिसूजा को एक साथ ब्लू मर्सीडीज में बैठे देखा था। इसके अलावा उसने बताया कि गोसावी को 50 लाख रु दिए गए थे जो कि वो खुद एक होटल से लेकर आया था लेकिन गोवासी ने ये पैसे वापस लौटा दिए क्योंकि इसमें 12 लाख रुपये कम थे। इतना ही नहीं प्रभाकर का दावा है कि एनसीबी ने उससे 9-10 कोरे कागजों पर साइन भी करवाए थे।
हालांकि मुंबई में एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीजी) मुथा अशोक जैन ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के जरिये उन्हें पता चला है कि सैल मामले में गवाह है। बयान में उन्होंने कहा, 'जैसा कि वह (सैल) मामले में गवाह हैं और मामला माननीय अदालत के समक्ष विचाराधीन है, उन्हें कुछ कहना है तो अदालत के समक्ष अनुरोध करना चाहिए, बजाय सोशल मीडिया के जरिए बात कहने की।' उन्होंने कहा कि हलफनामे में कुछ लोगों के खिलाफ सतर्कता (विजिलेंस) संबंधी आरोप भी हैं जो प्रभाकर सैल द्वारा दूसरे लोगों से सुनी गई बातों पर आधारित है।