शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाएंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, ये है वजह?
शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाएंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल?
![शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाएंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, ये है वजह? शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाएंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, ये है वजह?](https://imagesv2.desimartini.com/media/main/original/2021-11/adfd4125-312a-4d89-bb7f-8469e5f7b3f9.jpg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें जोरो पर हैं। इन दिनों बी-टाउन में इस जोड़े की शादी ही चर्चा का विषय बनी हुई है। खबर है कि दोनों दिसंबर में शादी कर रहे हैं। इसके लिए वेन्यू भी तय हो चुका है। लेकिन शादी के बाद ये कपल हनीमून पर नहीं जा पाएगा। इसके पीछे इनका काम और वर्क कमिटमेट का कारण हैं।
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ को टाइगर 3 की शूटिंग पूरी करनी है। इसके अलावा वह श्रीराम राघवन की एक फिल्म की भी शूटिंग पूरी करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग पुण में शुरू भी हुई थी। फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग दिसंबर में बताई गई थी।
इसी तरह विक्की कौशल 'सैम बहादुर' की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ये मेघना गुलजार की फिल्म है। इसके अलावा वो कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले की भी शूटिंग करेंगे।
कपल ने अब तक अपनी शादी पर चुप्पी साध रखी है। पिछले दिनों खबर आई थी कि विक्की और कैटरीना ने डायरेक्टर कबीर खान के घर पर दिवाली पार्टी के दौरान रोका कर लिया है।