आयुष शर्मा घोड़ी से उतारते वक़्त सलवार फंसने से गिर गए थे आमिर के ऊपर, अपनी ही शादी में छुपाते रहे मुंह!

    आयुष शर्मा घोड़ी से उतारते वक़्त सलवार फंसने से गिर गए थे आमिर के ऊपर

    आयुष शर्मा घोड़ी से उतारते वक़्त सलवार फंसने से गिर गए थे आमिर के ऊपर, अपनी ही शादी में छुपाते रहे मुंह!

    सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी उस साल के सबसे बड़े बॉलीवुड इवेंट्स में से एक थी और इंडस्ट्री का हरेक नामी व्यक्ति वहां मौजूद था। सलमान ने बाद में अपने जीजा आयुष को फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में एंट्री दिलवाई और अब खुद उनके साथ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ लेकर आए हैं। हाल ही में अपनी फिल्म का प्रोमोशन करने के लिए आमिर और आयुष ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे थे, जहां आयुष ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर जनता हैरान रह गई और हंसते-हंसते गिर गई।

    कॉमेडी बादशाह कपिल के शो पर आयुष ने बताया कि वो अपनी ही शादी में आमिर खान से मुंह छुपाए घूम रह थे। ऐसा क्यों? इसका जवाब आयुष की बात में है! आयुष ने बताया, “जब मैं घोड़ी पर जा रहा था, तो फाइनली जब मैं एंड तक पहुंचा... और मुझे बीच बीच में ऐसे मैसेज आ रहे हैं अर्पिता के कि वो अभी रेडी नहीं है ’घोड़ी थोडा सा स्लो चलवाओ’। मेरे हाथ में थोड़ी न है!’

    आगे बताते हुए आयुष ने कहा, “जैसे ही मैं वहां पहुंचा, आमिर भाई आये और उन्होंने बोला ‘आपको मैं घोड़ी से उतारता हूं’। वो सलवार अटक गयी मेरे पैरों में और जाके मैं आमिर भाई के ऊपर ही गिर गया। वो मुझे ‘हाय’ बोलने आए थे और मैं उनके ऊपर ही गिर गया। मैं खुद कि शादी में चेहरा बार-बार छुपा रहा था कि उनको याद आएगा ‘ये लड़का’ उनके ऊपर ही गिरा था”। ये किस्सा तो बहुत ही मज़ेदार रहा। हालांकि, अब तो आमिर पहचान ही गए होंगे कि घोड़ी पर वो लड़का कौन था जो उनके ऊपर गिर पड़ा था।