बिग बॉस 15: राजीव अदातिया ने राखी सावंत से लिए पंगे, वायरल हो रहा है दोनों की लड़ाई का वीडियो
बिग बॉस 15: राजीव अदातिया ने राखी सावंत से लिए पंगे
बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आ जाने के बाद गेम पूरी तरह से बदल गया है। कंटेस्टेंट एक दूसरे को जमकर टारगेट कर रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो घर में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। इस शो एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें राजीव अदातिया को ड्रामा क्वीन राखी सावंत से पंगे लेते हुए देखा जा सकता है।
प्रोमो में राखी हुकुम चलाते हुए राजीव से कहती नज़र आ रही हैं कि वो अब से खाना नहीं बनायेंगे। राखी ने आगे इल्जाम लगाते हुए कहा कि वो खाने में थूकते हैं। ये सुनने के बाद सीधे राजीव भड़क जाते हैं। शायद ये पहली बार होगा जो लंदन से आये राजीव को इतने गुस्से में देखा गया होगा। देखिये ये प्रोमो-
इसके अलावा घर में बिग बॉस मराठी कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले की भी एंट्री हो गई है। शो के नए प्रोमो के हिसाब से अभिजीत ने आते के साथ अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उमर से बेड को लेकर हुई लड़ाई खबरें बटोर रही है। अब अभिजीत क्या कमाल कर पाएंगे ये तो पूरे एपिसोड में ही पता चलेगा।
बता दें, बिग बॉस के घर में पिछले दिनों एक साथ चार मुख्य कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया था। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम जय भानुशाली का था। अब उन कंटेस्टेंट की जगह वाइल्ड कार्ड रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत, एक्ट्रेस के पति रितेश और अभिजीत बिचुकले घर में धमाल करने आ गए हैं।