कंगना रनौत को है टाइमपास रोमांस और लिव-इन रिलेशनशिप में भरोसा
निखिल आडवाणी की फिल्म "कट्टी बट्टी" के ट्रेलर लॉंच के मौके पर कंगना रनौत ने बेबाक बयान दिए और टाइमपास रोमांस पर भी अपनी राय ज़ाहिर की। इस टैलेंटेड एक्ट्रेस के कहा कि उन्हें टाइमपास रोमांस के कॉन्सेप्ट पर भरोसा है। और फिल्म के ट्रेलर में भी अपने को-एक्टर इमरान खान के साथ वो यही करती दिख रही है।
फिल्म में वो एक ग्लैमरस लड़की बनी है जिसे प्यार में यकीन नहीं है और वो लिव-इन रिलेशनशिप के लिए तैयार है। रिश्तों पर अपनी राय ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि, "जब आप डेट करते हैं तब शादी का ख्याल भी नहीं होता क्योंकि आपको उस रिलेशन या इक्वेशन की समझ नहीं होती। टाइमपास रोमांस को लेकर मैं बहुत ओपन हूँ।"
बॉलीवुड की इस क्वीन ने इमरान की तारीफ़ करते हुए कहा कि,"उसके साथ काम करके बहुत मज़ा आया।" अपने रोल और फिल्म के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, "ये एक लव स्टोरी होकर भी लव स्टोरी जैसी नहीं है। आप कहानी सुनते हुए किसी जॉनर को जज नहीं कर सकते। इस फिल्म और इसमें मेरे रोल को लेकर कुछ कहना काफी मुश्किल है।"