'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका का लुक पर्शियन कल्चर से इंस्पायर्ड

    'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका का लुक पर्शियन कल्चर से इंस्पायर्ड

    रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' के फर्स्ट लुक से लोगो में इसे लेकर काफी बज़ है। इस हिस्टोरिकल रोमांस फिल्म के सभी केरेक्टर इसके स्नीक पीक में शानदार लग रहे हैं। इस फिल्म के लिए 'कॉकटेल' एक्ट्रेस की डिज़ाइनर अंजू मोदी ने खुलासा किया कि दीपिका का लुक पर्शियन कल्चर से इंस्पायर्ड है। 

    इस डिज़ाइनर ने इस 'पीकू' एक्टर के साथ 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में भी काम किया था। अंजू ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "मेरा कलेक्शन पर्शियन कल्चर से इंस्पायर्ड है  क्यूंकि में 'बाजीराव मस्तानी' में काम कर रही हूँ और मुझे पर्शियन राजकुमारी के किरदार के लिए कपडे डिज़ाइन करने थे। वो एक लड़की है जो पर्शिया से है और उसके केरेक्टर के लिए मुझे बहुत रिसर्च करनी पड़ी।"

    "क्यूंकि यह एक बहुत ही पुरानी सिविलाइज़ेशन थी इसलिए उसमे बहुत ही हेरिटेज, ट्रेडिशन, शानदार आर्ट का काम, आर्किटेक्चर और मुग़ल मोटिफ थे जो हमारे  आम तौर के राजस्थानी और गुजराती डिज़ाइन से थोड़े अलग होते हैं। इनका सबको इंडिया के एथोस से मिलकर मुझे यह कंटेम्पररी लाइन बनाने का आईडिया आया", उन्होंने आगे कहा। दीपिका  एक पर्शियन राजकुमारी मस्तानी का रोल प्ले कर रही हैं।

    'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका का लुक पर्शियन कल्चर से इंस्पायर्ड