सलमान खान से मिलने के लिए एक पाकिस्तानी फैन ने बॉर्डर क्रॉस की
एक बार फिर यह साबित हो गया कि सलमान खान के फैंस उनके सच्चे भक्त है। कहा जा रहा है कि एक पाकिस्तानी महिला ने इंडिया पाकिस्तान की बॉर्डर गैर कानूनी तरीके से क्रॉस की। जब इस औरत से अधिकारियो ने इस गैर कानूनी विजिट के बारे में पूछा गया तो उसने अधिकारियो को बताया कि वो अपने अंकल इंडिया में एक दरगाह कि यात्रा पर आई थी। उस औरत ने कहा कि उसके डाक्यूमेंट्स उसके परिवार के पास है जो समझौता एक्सप्रेस से यात्रा करते समय उससे किसी और स्टेशन पर बिछड़ गया है। ऐसा लगता है कि किसी ने सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान'को बहुत सीरियसली ले लिया है।
इस 22 साल कि महिला का नाम चंदा है और उसकी शादी सलमान खान नाम के एक आदमी के साथ हुई है। पहले उसने यह कहा था कि वो एक दरगाह घूमने यहाँ आई थी लेकिन पुलिस के ज़्यादा पूछताछ करने पर उसने कहा कि वो सलमान खान और शाह रुख खान की बहुत बड़ी फैन है और अपने चहेते स्टार्स की एक झलक देखना चाहती है। "अगर आप मुझे उनसे मिला दो तोह बहुत मेहरबानी होगी वरना मुझे अल्लाह पर यकीन है", उसने आत्मविश्वास से कहा।
"आप मुझे उनसे मिला दे, पाकिस्तान भेज दे या गोली मार दे यही तीन चीज़े हो सकती है", उसने आगे कहा। दरअसल यह पूरी घटना फिल्म से काफी मिलती जुलती लगती है। इससे साबित होता है कि साल्मन की फिल्म रिलीज़ होने से पहले थिएटर के बहार लम्बी लाइन लगाने से लेकर उसके घर के बाहर भीड़ जमा करने तक सलमान खान के फैंस अपने आइडल के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।