'क्वांटिको के अनुभव पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने खुद को बॉलीवुड में एक्ट्रेस और सिंगर के रूप में स्थापित कर लिया है साथ ही साथ हॉलीवुड में भी उनका यह सफर जारी है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया, "मैं बिलकुल अलग देश में जा रही थी और मुझे किसी चीज़ की समझ नहीं थी सिर्फ इतना पता था कि मुझे टीवी पसंद है। मुझे वहां इंडस्ट्री किस प्रकार काम करती है इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह एकदम वैसा था जब मैं कुछ साल पहले मुंबई आई थी। मुझे एक बार फिर न्यूकमर की तरह महसूस हो रहा था। पर मुझे अमेरिका में जिस प्रकार से स्वीकारा गया है मैं उनकी आभारी हूँ। यह बहुत अच्छा अनुभव था। यह अच्छा कल्चरल एक्सचेंज है।
दोनों देशों में काम करने पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा, "हाँ इसका आप पर फर्क पड़ता है। फिजिकली यह बहुत एक्सहॉस्टिंग है। पर यह मेरा निर्णय था। मैं एक एडल्ट हूँ और मैने आपने कमिटमेंट्स को पूरी करने की जिमेदारी ली है। यह मेरा काम है कि मैं अपनी पूरी मेहनत से उन्हें पूरा कर सकूँ। मैं समय को लेकर चिंतित रहती हूँ।"
'बाजीराव मस्तानी' जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मौजूद हैं, पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूँ, मैं फिल्म को प्रमोट भी कर सकती हूँ। यह अच्छी बात है कि दीपिका और रणवीर फिल्म में हैं। उन्होंने दुनिया की दूसरी तरफ प्रमोशन हैंडल किया वही मैने दूसरी तरफ (हँसते हुए) । यह अच्छा बैलेंस था।
Source: india.com