आमिर खान ने कहा : ख़ुशी होगी सनी लियोनी के साथ काम करने में !
हाल ही में हुए एक विवादास्पद इंटरव्यू में सनी लियोनी ने एक मशहूर जर्नलिस्ट के तीखे एवं अपमानजनक सवालों का ठन्डे दिमाग से जवाब देते हुए सबका दिल जीत लिया था।
इस इंटरव्यू में रिपोर्टर ने उनके पिछले जीवन को लेकर काफी शर्मनाक टिप्पणियाँ की थीं जिनमे शामिल था :
"शायद मैं भी भ्रष्ट महसूस करूँ क्योंकि मैं आपका इंटरव्यू ले रहा हूँ" । इसी इंटरव्यू में उस रिपोर्टर ने यह भी पूछा था कि क्या आपको लगता है कि आमिर खान जैसे एक्टर आपके साथ काम करेंगे ? जिसके जवाब में सनी ने कहा था "शायद नहीं। मेरे बैकग्राउंड की वजह से। "
Source : ibnlive.in
अभी अभी आमिर खान ने एक ट्वीट से सबका दिल जीत लिया है जहाँ उन्होंने कहा कि सनी ने बेहद धैर्य और संजीदगी से इंटरव्यू दिया , हालांकि ऐसा वो इंटरव्यू लेने वाले जर्नलिस्ट के बारे में नहीं कह सकते। उन्होंने यह भी कहा कि सनी के साथ काम करने में उन्हें बेहद ख़ुशी होगी और उन्हें सनी के बैकग्राउंड से कोई दिक्कत नहीं है।
पढ़िए आमिर खान की ट्वीट यहाँ :
जाहिर की ख़ुशी सनी के साथ काम करने में !
और उनके इस सपोर्ट से सनी हुईं बाग़ बाग़ , ट्विटर पर लिखा ये :
आमिर और सनी , दोनों ने दिल जीत लिए !
Updated: April 06, 2016 11:03 AM IST
Please Subscribe us OnGoogle News