बॉलीवुड के लिये वरदान की तरह है राजश्री प्रोडक्शन !
जाने राजश्री की कौन सी ख़ास फिल्में आज भी याद की जाती हैं!
बॉलीवुड को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देने वाली 1947 में अस्तित्व में आयी राजश्री प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'आरती' थी। 1978 की 'अँखियों के झरोखों' से लेकर साल 2000 के बाद भी राजश्री प्रोडक्शन ने कई हिट फिल्में दीं। इसके अलावा 'वो रहने वाली महलों की' ,'यहाँ मैं घर घर खेली', 'प्यार के दो नाम : एक राधा एक श्याम' ,' दो हंसो का जोड़ा' जैसे कई जाने-माने सीरियल भी राजश्री प्रोडक्शन में बनाये गए।
राजश्री प्रोडक्शन की ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें दर्शक आज तक याद करते हैं
1.हम आपके हैं कौन
सूरज बड़जात्या की 1994 में आयी इस पारिवारिक फिल्म है के प्रशंसक आज भी इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं।
2.मैंने प्यार किया
सलमान की पहली फिल्म मैंने प्यार किया ने 35.6 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म सलमान खान और भाग्यश्री की दोस्ती के प्यार में बदल जाने की कहानी है।
3.सारांश
1984 में सारांश फिल्म से अनुपम खेर ने भी अपना सफर राजश्री प्रोडक्शन के जरिये ही शुरू किया था। ये अपने समय की बेहतरीन फिल्म थी।
4. हम साथ-साथ हैं
कई सितारों से लबरेज़ 1999 में आयी इस पारिवारिक फिल्म के लिए ज़ी सिने अवार्ड में सलमान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित हुए थे। इस फिल्म ने दर्शकों को आदर्श परिवार का उदाहरण दिया। इस फिल्म को तेलुगु में डब करके के प्रेमनरागम नाम से भी रिलीज़ किया गया।
5. विवाह
शाहिद कपूर और अमृता राव की इस फिल्म में सगाई से शादी तक के खूबसूरत वक्त को परदे पर बड़े रोमांचक तरीके से उतारा गया।
6. प्रेम रतन धन पायो
पिछले साल आयी सलमान और सोनम कपूर की इस फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई की। बाद में ये फिल्म तमिल व तेलुगु में भी रिलीज़ हुई।
7. मैं प्रेम की दीवानी हूँ
फिल्म में अपनी माँ के कहने पर जब तक करीना उनके होने वाले एनआरआई दूल्हे(ऋतिक) से प्यार करती हैं तभी पता चलता है कि असली दूल्हे तो अभिषेक बच्चन हैं और कहानी इसी उलझन में घूमती है कि अब क्या किया जाये। फिल्म खूबसूरत नज़ारों के बीच शूट की गयी है।
एक विवाह ऐसा भी
कौशिक घटक की इस फिल्म में सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर हैं। फिल्म में अनोखा विवाह दिखाया गया है जहाँ सोनू ईशा से न सिर्फ शादी करते हैं, बल्कि हालातों को देखते हुए उनके छोटे भाई बहनों की ज़िम्मेदारी भी लेते हैं।