बिग बॉस के घर में इंडियावालों ने सेलिब्रिटीज़ के नाक में दम किया!
बिग बॉस की सुबह की शुरुवात स्वामी ओमजी के प्रियंका जग्गा को योग सिखाने से होती है। बिग बॉस में मालिक चुने गए इंडियावालों ने आपस में मीटिंग की, जिसमें सेवकों को कैसे काम देना है, इस पर वे चर्चा करते हैं। इसके बाद बिग बॉस ने दस नियमों की एक लिस्ट जारी की, जिनमें कुछ इस प्रकार के हैं-1.मालिक घर का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। 2.मालिकों के पास एक हुक्कम की घंटी होगी, जिसको बजाते ही सेवकों को आना होगा। सेवक खाने के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं बल्कि वे केले के पत्ते पर खाएंगे। सेवक मालिकों के बाथरूम इस्तेमाल करने के बाद ही उसका इस्तेमाल करेंगे। उसके बाद स्वामी ओम जी लोगों को बताते हैं कि उन्होंने पैदा होते ही रोने की बजाय बोलने लगे थे। जिसके बाद लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाया। दोपहर बारह बजे प्रियंका और वाणी उम्र पूछने के नाम पर एक-दुसरे से लड़ बैठे।
दोपहर एक बजे लंच पर खाने की क्वालिटी को लेकर इंडिया वालों ने सेलिब्रिटीज़ की टाँगे खींची गयी। इंडिया वाले आपस में मीटिंग करके ये तय करते हैं कि सेलिब्रिटीज़ उनके सेवक हैं और उन्हें सेवक के रूप में ही रहना होगा। रात को मनोज पंजाबी बहुत देर से सोते हैं, जिसके कारण सेलिब्रिटीज़ ठीक से सो नहीं पाते हैं। बिग बॉस ने नोमिनेशन के लिए घरवालों को रूल बताया। जिसमें इंडियावालो को सेलिब्रिटीज़ को और सेलिब्रिटीज़ को इंडियावाले नोमिनेट कर सकते हैं। इंडियावालों के वोट्स के हिसाब से सेलिब्रिटी ग्रुप में गौरव और मोनालिसा नोमिनेट हुए। वहीं सेलिब्रिटी ग्रुप ने बिग बॉस के आदेश पर मिल-जुलकर प्रियंका और मनमीत को नोमिनेट किया।अगली कड़ी में आप देखेंगे कि इंडियावालों और सेलिब्रिटी के ग्रुप के बीच सोने को लेकर नया हंगामा हो जाता है। जहाँ एक ओर प्रियंका सेलिब्रिटी ग्रुप के सदस्यों से झगड़कर रो पड़ती हैं, वहीं स्वामी ओम जी की ज़बान फिसलने की वजह से नया हंगामा खड़ा हो जाता है। क्या बिग बॉस के घर में ये शांति किसी तूफ़ान के आगमन की चेतावनी है? देखिये बिग बॉस के अगले एपिसोड में।